इसी माह के अंत तक ये आंकड़ा 45 तक पहुंच जाएगा। नई फ्लाइट मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर और गोवा के बीच उड़ान भरेंगी।
फिर जुड़ेंगे 5 शहर
एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया, यात्रियों की कमी के चलते एयरलाइंस ने कई शहरों के बीच सीधी उड़ान बंद कर दी। नई उड़ानों में पांच शहर फिर इंदौर से सीधे जुड़ेंगे। ये शहर रायपुर, गोवा, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे हैं।
वहीं ग्वालियर शहर से कोलकाता, हैदराबाद, बैगलुरु और जम्मू के बाद अब स्पाइसजेट की पुणे, मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू हो रही हैं। इसके लिए स्पाइसजेट ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीं 16 जुलाई को ग्वालियर से पुणे की फ्लाइट का संचालन शुरु हो गया है। इसके साथ ही मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट 17 जुलाई से उड़ान भरेंगी।
इस दिन उड़ेगी फ्लाइट, जानिए क्या है शेड्यूल
ग्वालियर-पुणे : सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
मुंबई-अहमदाबाद: मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार