इंदौर

गणेशजी की झांकियां सजाने 2-2 लाख रूपए, अगले साल राशि बढ़ाने का भी वादा

गणेशोत्सव के लिए निगम ने भी 1-1 लाख रुपये दिए

इंदौरAug 24, 2022 / 08:56 pm

deepak deewan

गणेशोत्सव के लिए निगम ने भी 1-1 लाख रुपये दिए

इंदौर. गणशोत्सव प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. शहर का गणेशोत्सव बहुत विख्यात है. अभी मिलों में गणेशजी की परंपरागत झांकी निर्माण का कार्य चल रहा है। झांकी निर्माण का काम चल समारोह से 4 दिन पहले पूरा कर इनका ट्रायल भी करना है। इसके लिए अलग-अलग जगहों से दान राशि दी जा रही है. खास बात तो यह है कि शहर में नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण भी इसके लिए लाखों रूपए का अनुदान उपलब्ध कराता है.

मिलों में चल रहे झांकी निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। झांकियों के निर्माण के लिए नगर निगम के मेयर और पार्षदों ने अपना-अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं गणेश उत्सव के लिए मेयर ने अगले साल से मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ाई जाने की भी घोषणा कर दी है.

इस बीच अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के निर्माण के लिए मिलों को सहयोग राशि दे दी गई है। आईडीए ने सभी मिलों को इसके लिए 2-2 लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं. इसके साथ ही नगर निगम ने भी झांकी निर्माण के लिए 1-1 लाख रुपए की राशि का चेक सौंप दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने झांकियों के निर्माण में 25-25 हजार रुपए का सहयोग दिया है। वहीं नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पार्षद अपना एक माह का वेतन दान के रूप में देंगे। महापौर भार्गव ने कहा अगले साल से मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ाई जाएगी।

कल्याण मिल गणेशोत्सव समिति के अनुसार मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, कल्याण मिल और हुकमचंद मिल को यह सहयोग दिया गया है। इस बार शहर में अनंत चतुर्दशी का चल समारोह 9 सितंबर को निकलेगा. इस मौके पर लगभग 22 झांकियां निकलेंगी. हर मिल में 20-20 कलाकारों की टीम ये झांकी तैयार कर रही हैं.

Hindi News / Indore / गणेशजी की झांकियां सजाने 2-2 लाख रूपए, अगले साल राशि बढ़ाने का भी वादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.