मिलों में चल रहे झांकी निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। झांकियों के निर्माण के लिए नगर निगम के मेयर और पार्षदों ने अपना-अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं गणेश उत्सव के लिए मेयर ने अगले साल से मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ाई जाने की भी घोषणा कर दी है.
इस बीच अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के निर्माण के लिए मिलों को सहयोग राशि दे दी गई है। आईडीए ने सभी मिलों को इसके लिए 2-2 लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं. इसके साथ ही नगर निगम ने भी झांकी निर्माण के लिए 1-1 लाख रुपए की राशि का चेक सौंप दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने झांकियों के निर्माण में 25-25 हजार रुपए का सहयोग दिया है। वहीं नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पार्षद अपना एक माह का वेतन दान के रूप में देंगे। महापौर भार्गव ने कहा अगले साल से मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ाई जाएगी।
कल्याण मिल गणेशोत्सव समिति के अनुसार मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, कल्याण मिल और हुकमचंद मिल को यह सहयोग दिया गया है। इस बार शहर में अनंत चतुर्दशी का चल समारोह 9 सितंबर को निकलेगा. इस मौके पर लगभग 22 झांकियां निकलेंगी. हर मिल में 20-20 कलाकारों की टीम ये झांकी तैयार कर रही हैं.