इंदौर

कोचिंग में PSC के स्टूडेंट को आया साइलेंट अटैक, बैठे-बैठे सिर के बल गिरा, देखें VIDEO

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कब धड़कनें धम जाए, 18 साल के स्टूडेंट की भी ऐसे ही थम गई धड़कनें…।

इंदौरJan 18, 2024 / 01:08 pm

Manish Gite

इंदौर में पीएससी के स्टूडेंट को कोचिंग में आया हार्ट अटैक।

मध्यप्रदेश के इंदौर में 18 साल के स्टूडेंट को साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। कोचिंग में पढ़ाई के दौरान यह स्टूडेंट टेबल पर ही झुक गया, आसपास के स्टूडेंट उसे संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो सिर के बल जमीन पर गिर जाता है। मौत से पहले का इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां रगोली सागर निवासी 18 साल का राजा पुत्र माधव लोधी सर्वानंद नगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह बीए की पढ़ाई कर रहा था। इसी के साथ ही एमपीपीएससी परीक्षा (mppsc exam) की भी तैयारी कर रहा था। वो हर दिन की तरह बुधवार को भी भंवरकुआं स्थित कोचिंग सेंटर गया था।

बुधवार को दोपहर में जब वो कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था, तभी उसके सीने में अचानक दर्द हुआ तो उसके आसपास बैठे साथी उसे संभालने की कोशिश करने लगे। लेकिन, वो अचानक जमीन पर गिर पड़ा। सभी स्टूडेंट उसे अचानक पास के ही निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने आइसीयू में रका। शाम को राजा ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को छात्र के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rk896
संबंधित खबरें

कम उम्र में आ रहे हार्ट अटैक के मामले, यह है पांच प्रमुख कारण
कम उम्र में क्यों बढ़ रहे हैं हार्टअटैक के मामले? यह है कारण
17 साल के बच्चों को आ रहा है हार्ट अटैक, पलक झपकते हो रही मौत, यह है पांच प्रमुख कारण

परिजनों ने लगाया आरोप

छात्र राजा लोधी सागर जिले का रहने वाला है। उसके परिजन भी घटना के बाद इंदौर पहुंच गए थे। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि उसके पिता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर हैं। परिवार में उसकी मां और बड़ा भाई है। परिजनों के मुताबिक राजा पढ़ाई में काफी अचछा था। परिजनों ने कोचिंग सेंटर वालों पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस कोचिंग सेंटर की घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान ले लिए हैं, जिसके आधार पर केस में आगे की जांच की जा रही है।

Hindi News / Indore / कोचिंग में PSC के स्टूडेंट को आया साइलेंट अटैक, बैठे-बैठे सिर के बल गिरा, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.