ये भी पढ़ें- ग्राहक ने थमाया नकली नोट तो दुकानदार खुद भी छापने लगा नकली नोट
किराए के मकान को बनाया नकली नोटों का ‘कारखाना’
पकड़े गए आरोपी का नाम राजकुमार तायड़े है जो कि आजाद नगर इलाके का रहने वाला है। वो वर्तमान में लियाकत अली नाम के शख्स के घर पर किराए पर रहता था और यहीं पर उसने नकली नोट छापने का कारखाना बना रखा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी महज 12वीं पास है जो कि घर पर लैपटॉप, प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापता था। आरोपी के पास से 100 रुपए के 476, 500 रुपए के 159 और 2000 रुपए के 63 नकली नोट जब्त हुए हैं। जिनकी कीमत 2.53 लाख रुपए है। आरोपी के कमरे से लैपटॉप, कलर प्रिंटर और ए-4 साइज का हाईक्वालिटी का पेपर जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- Instagram ने किया भगवान शिव का अपमान, भक्तों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार तो छापने लगा नकली नोट
आरोपी राजकुमार ने बताया है कि वो एक फाइटिंग क्लब में ट्रेनर था लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी छूट गई। इसी दौरान इंटरनेट पर वीडियो देखकर उसने नकली नोट बनाना सीखा। हाई क्वालिटी का प्रिंटर खरीदा और असली नोटों को कागज पर चिपकाकर मार्क तैयार कर प्रिंट कर नकली नोट छापने लगा। शुरुआती तफ्तीश में ये भी पता चला है कि आरोपी पिछले एक महीने से हजारों रुपए के नकली नोट मार्केट में खपा चुका है। बता दें कि मंगलवार को जबलपुर में भी पुलिस ने नकली नोटों के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से भी लाखों रुपए के नकली नोट जब्त हुए थे। जबलपुर में भी आरोपी घर पर ही कलर प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे।
देखें वीडियो- सिंधिया के विरोध में कांग्रेस ने महल के गेट पर लगाए पोस्टर