पढ़ें पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय छात्रा शिवानी मूल रूप से धार जिले के पिपरी की रहने वाली है। पिता रुमालसिंह जमरा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। शिवानी की एक बड़ी बहन वैष्णवी और एक छोटा भाई है। पुलिस ने बताया कि शिवानी ने मंगलवार रात को मारोद स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रावास की वार्डन लंका ठाकुर और कुछ सहयोगी शिवानी को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे थे। यहां डाक्टरों ने उसकी मौत की खबर सुनाई। घर वालों को रात में ही शिवानी की मौत की सूचना दे दी गई थी।
ये भी पढ़ें: 10 डिग्री तापमान, खेत में भरा था पानी, 8 घंटे की नवजात को पानी में लावारिस छोड़ भागे परिजन
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस मामले में शिवानी के पजिरनों ने बेटी के साथ किसी अनहोनी की बात कहते हुए उसकी हत्या करने की आशंका जताई है। मां प्रेम लता कहती हैं कि वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को मारा गया है।