इंदौर

11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना इंदौर के मोरोद छात्रावास की है। तेजाजी नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले मे परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसके साथ कोई अनहोनी हुई है।

इंदौरNov 23, 2022 / 04:14 pm

Sanjana Kumar

Commits suicide

इंदौर। शहर में आदिवासी छात्रावास में 11वीं की एक छात्रा ने मंगलवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम शिवानी जमरा बताया जा रहा है। घटना इंदौर के मोरोद छात्रावास की है। तेजाजी नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले मे परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसके साथ कोई अनहोनी हुई है।

 

पढ़ें पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय छात्रा शिवानी मूल रूप से धार जिले के पिपरी की रहने वाली है। पिता रुमालसिंह जमरा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। शिवानी की एक बड़ी बहन वैष्णवी और एक छोटा भाई है। पुलिस ने बताया कि शिवानी ने मंगलवार रात को मारोद स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रावास की वार्डन लंका ठाकुर और कुछ सहयोगी शिवानी को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे थे। यहां डाक्टरों ने उसकी मौत की खबर सुनाई। घर वालों को रात में ही शिवानी की मौत की सूचना दे दी गई थी।

ये भी पढ़ें: एक ही पटवारी को दो बार रिश्वत लेते पकड़ा, पढ़ें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: 10 डिग्री तापमान, खेत में भरा था पानी, 8 घंटे की नवजात को पानी में लावारिस छोड़ भागे परिजन

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस मामले में शिवानी के पजिरनों ने बेटी के साथ किसी अनहोनी की बात कहते हुए उसकी हत्या करने की आशंका जताई है। मां प्रेम लता कहती हैं कि वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को मारा गया है।

Hindi News / Indore / 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.