इंदौर

झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर, 12 घंटे में 1 इंच, जुलाई में अब तक 17 इंच गिरा पानी

लगी सावन की पहली झड़ी: पारा 5 डिग्री गिरा, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

इंदौरJul 29, 2019 / 12:21 pm

रीना शर्मा

झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर, 12 घंटे में 1 इंच, जुलाई में अब तक 17 इंच गिरा पानी

इंदौर. रविवार को शहर ने सावन की पहली झड़ी का अहसास किया। शनिवार को दिनभर मानसूनी बादल छाए रहे, देर रात बूंदाबांदी के बाद रविवार अलसुबह बादलों ने खामोशी तोड़ते हुए रिमझिम बरसना शुरू किया। दोपहर बाद से शाम तक झमाझम होती रही।
 

12 घंटे में करीब 1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अब तक 17 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय बंगाल की खाड़ी में दो अच्छे सिस्टम सक्रिय होने के संकेत हैं, इनसे बारिश मिली तो अगस्त का पहला सप्ताह भी तरबतर रहेगा। फिलहाल मानसूनी द्रोणिका सहित पांच अलग-अलग सक्रिय सिस्टम से बारिश हो रही हैं।
 

indore
शनिवार रात से रविवार सुबह 8.30 बजे तक 10 मिमी और इसके बाद शाम तक 26 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय पश्चिमी मप्र व उत्तरी राजस्थान पर चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। इसी तरह ऊपरी हिस्से में चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं पश्चिमी राजस्थान, ग्वालियर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक मानसूनी द्रोणिका भी सक्रिय है। इनसे मालवा-निमाड़ सहित पूरे मप्र को अच्छी बारिश मिल रही है। जुलाई में अब तक 17 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
 

indore
24.5 डिग्री पर आया पारा

मौसम में आए बदलाव से पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। 5 दिन पहले पारा 35 डिग्री पार कर गया था, जो रविवार को 24.5 डिग्री पर आ गया। शनिवार के मुकाबले ही 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार सूखे जैसी स्थिति नहंी रहेगी।
फिर भरा निचले हिस्सों में पानी

शहर में बारिश से जल जमाव की स्थिति बन रही हैं। एक इंच बारिश में ही निचले इलाकों, मालगंज, बीआरटीएस, एबी रोड, शहर के मध्य क्षेत्र के अनेक इलाकों में पानी भर गया।
 

Hindi News / Indore / झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर, 12 घंटे में 1 इंच, जुलाई में अब तक 17 इंच गिरा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.