12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Board परीक्षा का टाइम-टेबल जारी, 5 मार्च से दसवीं और 7 से बारहवीं की परीक्षा

शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से वहीं 12 वीं की परीक्षा 7 मार्च से होगी।

2 min read
Google source verification
Time-table issue of CG Board Examination

भिलाई. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार परीक्षाएं फरवरी की बजाए मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा जहां 5 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजकर 15 मिनट तक रखा गया है।परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र पढऩे छात्रों को पांच मिनट का समय दिया जाएगा। उसके बाद वे तीन घंटे में अपना पेपर हल कर सकेंगे।

10वीं में करीब 28 हजार और 12वीं की परीक्षा में 15 हजार छात्र

इस बार जिले में दसवीं में करीब 28 हजार और बारहवीं की परीक्षा में 15 हजार छात्र शामिल होंगे। शिक्षा विभाग अब होनहारों के लिए स्पेशल सात दिन की कोचिंग लगाने जा रहा है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने जा रहे लगभग २०० होनहार बच्चों को क्रिसमस की छुट्टियों में स्पेशल कोचिंग दी जाएगी ताकि वे प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें। वहीं सभी परीक्षार्थियों के लिए 1 जनवरी से टेस्ट सीरिज भी शुरू हो जाएगी।

दसवीं में गणित से शुरुआत

हाईस्कूल सर्टिफिकेट (दसवीं) की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी और परीक्षा में पहला पर्चा गणित का होगा।
8 मार्च को प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी सहित अन्य भाषा। 10 मार्च को सामाजिक विज्ञान।
13 मार्च को विज्ञान
15 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत सहित अन्य भाषा।
१७ मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी।
23 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत रिटेल इंडस्ट्री, आईटी एप्लीकेशन, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेंटमेंट, टेली कम्यूनिकेशन,बैंकिंग फाइनेशियल सर्विस एंड इंश्यूरेंस। 26 मार्च को दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की एवं मूक-बधिर छात्रों के लिए चित्रकला।
28 मार्च को आखिरी पेपर पर्यावरण का केवल तृतीय अवसर के छात्रों के लिए।

बारहवीं में पहला पर्चा पर्यावरण का

7 मार्च को पर्यावरण।
9 मार्च को प्रथम भाषा के तरह हिन्दी और अंग्रेजी विशिष्ठ।
12 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, एवं अन्य भाषा।
14 मार्च को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान , बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंशी, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हस्बेण्ड्री एंड पोल्ट्री फार्मिग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट एवं एनाटॉमी फिजियोलॉजी।
16 मार्च को भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, डांसिंग,स्टेनो टाइपिंग, कृषि(कला) समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होमसाइंस, एनाटॉमी फिजियोलॉजी।
20 मार्च को इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंटस ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एीमेंटस ऑफ साइंस ऑंड मैथ्स ऑपर एग्रीकल्चर, ड्रआङ्क्षग एंड पेटिंग, फूड एंड न्यूट्रीशन, 22 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन।
24 मार्च को भूगोल।
26 मार्च रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफॉमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन।
27 मार्च को गणित।
28 मार्च को वाणिज्य गणित।
31 मार्च को संस्कृत(मानविकी), संस्कृत विशिष्ट(प्रथम भाषा)।
2 अप्रैल को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, एप्लाइड इकोनॉामिक्स एंड कामर्शियल ज्योग्राफी, इंडस्ट्रीयल आर्गनाइजेशन, काप पोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फस्र्ट एड की परीक्षा होगी।