73 फीसदी रोज दो घंटे मोबाइल पर सर्वेक्षण में पाया गया कि करीब 73 प्रतिशत बच्चे प्रतिदिन दो घंटे तक स्मार्टफोन पर रहते हैं। बड़े बच्चे स्मार्टफोन पर अधिक समय बिताते हैं। आठवीं क्लास और उससे ऊपर के 25.4 फीसदी विद्यार्थी स्मार्टफोन पर 2-4 घंटे बिताते हैं, जबकि पहली से तीसरी क्लास तक के 16.8 प्रतिशत बच्चे फोन से अधिक समय बिताते हैं। हालांकि 69 प्रतिशत माता-पिता मानते हैं कि स्मार्टफोन ने उनके बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कितने बच्चों की कहां रुचि गतिविधियां बच्चों का प्रतिशत गेम्स खेलना 76.7 फिल्में देखना, डाउनलोड करना 56.6 गाने सुनना, डाउनलोड करना 47.3 पढऩा या स्टडी मैटीरियल डाउनलोड करना 34.9 दोस्तों से चैटिंग 10.9