इंडियन रीजनल

एनएसएल के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में रिकार्ड तोड़ उत्पादन, 2 मिलियन टन हॉट मेटल के उत्पादन का आंकड़ा किया पार

एनएसएल के ब्लास्ट फर्नेस ने रिकॉर्ड-तोड़ 7268 टन दैनिक उत्पादन की इस उपलब्धि को और भी अधिक महत्वपूर्ण बनाया। इस मौके पर सीएमडी अतिरिक्त प्रभार अमिताभ मुखर्जी ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम एनएसएल की पीठ थपथपाई है।

जगदलपुरOct 30, 2024 / 06:38 pm

Shaikh Tayyab

एनएसएल के ब्लास्ट फर्नेस ने रिकॉर्ड-तोड़ 7268 टन दैनिक उत्पादन की इस उपलब्धि को और भी अधिक महत्वपूर्ण बनाया। इस मौके पर सीएमडी अतिरिक्त प्रभार अमिताभ मुखर्जी ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम एनएसएल की पीठ थपथपाई है।

फोटो
जगदलपुर. नगरनार में एनएसएल के एकीकृत इस्पात संयंत्र ने रेटेड क्षमता हासिल करने का रिकार्ड ब्रेक कर दिया है। 28 अक्टूबर तक एनएसएल ने 2 मिलियन टन से अधिक हॉट मेटल के उत्पादन कर नया रिकार्ड बना दिया है। एनएसएल के ब्लास्ट फर्नेस ने रिकॉर्ड-तोड़ 7268 टन दैनिक उत्पादन की इस उपलब्धि को और भी अधिक महत्वपूर्ण बनाया। इस मौके पर सीएमडी अतिरिक्त प्रभार अमिताभ मुखर्जी ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम एनएसएल की पीठ थपथपाई है। साथ ही कंपनी की भविष्य की उपलब्धियों पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि एनएसएल में हम असाधारण गुणवत्ता वाले इस्पात का उत्पादन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं जो उच्चतम वैश्विक मानकों को पूरा करता है। और देश की बुनियादी ढांचा संबंधी महत्वाकांक्षाओं को सशक्त बनाता है। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ सुरेश, निदेशक (वाणिज्य) और विनय कुमार निदेशक (तकनीकी) और निदेशक (कार्मिक, अतिरिक्त प्रभार) ने टीम एनएसएल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और पूर्ण समर्पण के पीठ थपथपाई है।

क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कर रहे प्रयास
वहीं एनएसएल स्टील प्लांट नगरनार के अधिशासी निदेशक और प्रमुख के. प्रवीण कुमार ने कहा कि हमने अपनी निर्धारित योजना के अनुरूप, हॉट मेटल के दैनिक उत्पादन को सफलतापूर्वक बढाकर 7000 टन तक कर दिया है। हमारा ध्यान अब उत्पादन को बढ़ाने पर केंद्रित है। हम क्षमता के उपयोग की दिशा में प्रगति कर रहे हैं जो उत्पादन के आर्थिक संतुलन और ब्रेक इवेन को प्राप्त करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रतिदिन ९५०० टन हॉट मेटल का हो रहा उत्पादन
अधिशासी निदेशक और प्रमुख के. प्रवीण कुमार ने कहा एनएसएल के उत्पादन की प्रभावशाली गति जारी है। जो मात्र 226 दिनों में हॉट मेटल के पहले मिलियन टन उत्पादन की रिकॉर्ड उपलब्धि से प्रारम्भ हुआ था। हाल की बाहरी बाधाओं के बावजूद कंपनी ने 204 दिनों में दूसरा मिलियन टन उत्पादन हासिल किया। यह एनएसएल की परिचालन दक्षता और दृढ़ संकल्प को रेखांकित करता है। एनएसएल के नगरनार संयंत्र में मां दंतेश्वरी ब्लास्ट फर्नेस 4506 क्यूबिक मीटर का प्रभावी वॉल्यूम रखता करता है और प्रति दिन 9500 टन हॉट मेटल का उत्पादन करने के लिए बना है। उद्योग प्रोटोकॉल के अनुरूप, एनएसएल क्रमिक रूप से अपना उत्पादन एचआर कॉइल्स आउटपुट के अनुरूप बढ़ा रहा है, जो अपनी बेहतर गुणवत्ता के कारण मजबूत होती बाजार मांग को पूरा कर रहा है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Recipes / Recipes Regional / एनएसएल के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में रिकार्ड तोड़ उत्पादन, 2 मिलियन टन हॉट मेटल के उत्पादन का आंकड़ा किया पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.