इंडियन रीजनल

फोटो गैलरी : आओ इनका भी ख्याल रखें….

लॉक डाउन में सब कुछ ठप है.लोगों को कोरोनावायरस के दंश से बचाने रोजी रोजगार में ताले लगे हुए हैं.ऐसे हालात में गरीब बेसहारा लोगों को शहर के युवा वर्ग दो वक़्त का खाना मुहैय्या करा रहे हैं.किंतु इन सबसे परे कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बेजुबानों की चिंता है और वे रोज इन बेजुबानों के लिए दाना पानी का इंतजाम करते हैं.पत्रिका फोटो जर्नलिस्ट ने दुर्ग शहर के अलग-अलग इलाकों से यह तस्वीरें पाठकों के लिए अपने कैमरे में क़ैद की है.

Apr 14, 2020 / 10:46 pm

Nahid Shekh Samir

1/4

दुर्ग गंजपारा सत्ती चौरा में छोटे छोटे बच्चे परिंदों के लिए दाना पानी रखते हैं.

2/4

दुर्ग गंजपारा सत्ती चौरा में छोटे छोटे बच्चे परिंदों के लिए दाना पानी रखते हैं.

3/4

स्टेशन रोड पर श्वान को रोटी देते सिंधी समाज के सदस्य.

4/4

दुर्ग मोती पारा में मवेशियों के लिए चारा डाला जाता है.

Hindi News / Photo Gallery / Recipes / Recipes Regional / फोटो गैलरी : आओ इनका भी ख्याल रखें….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.