रायपुर. क्या एक नारियल से जमीन में मौजूद अधिक पानी का पता लगाया जा सकता है? जी हां कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे जमीन में मौजूद पानी का पता लगा सकते हैं। कुछ प्राचीन पद्धति हैं, लेकिन आज भी उतनी ही कारगर है, जितनी पहले थी। लेकिन इनका कोई वैज्ञानिक आधार ना होने के कारण कुछ लोग इन तरीकों पर सवाल उठाते हैं।
सबसे पहले इस नारियल की मदद से कैसे भू-गर्भ में पानी के स्तर का पता लगाएंगे। इस विधि में नारियल को हथेली पर सीधा रखा जाता है और फिर उस जमीन या प्लॉट के चक्कर लगाए जाते हैं जहां पर पानी की जांच करनी हो, आप देखेंगे के जहां जमीन में पानी होने के संभावना होगी वहां नारियल अपने आप खड़ा हो जाएगा। उसी स्थल को जल का पर्याप्त स्रोत मान लिया जाता है। बहुत सारे लोगों का विश्वास है कि इस तकनीक का उपयोग कर बोरवेल खोदने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। हालांकि इस तकनीक का दावा हमेशा 60 से 70 फीसदी सही ही निकलता है, बावजूद इसके इस तकनीक का इस्तमाल करने वाले लोग इसे अयोग्य नहीं मानते।