यह घटना रविवार की बताई जा रही है। हैदराबाद में बोनालु उत्सव मनाया जा रहा था। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सब इंस्पेक्टर महेंद्र भी इलाके के एक जुलूस में तैनात थे। उत्सव में शामिल सभी लोग नाचते—झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान भानु नामक युवक अचानक सब इंस्पेक्टर से गले मिलने लगा और फिर उसने सब इंस्पेक्टर को चूम लिया। झल्ला कर महेंद्र ने खुद को संभाला, युवक को काबू करने के लिए उन्होंने उसे थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके बाद भी युवक झूमता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे में था। बताया जा रहा है कि भानु जो एक बैंक कर्मचारी है और मलकजगिरी का रहने वाला है। पीड़ित एसआई की शिकायत के आधार पर, स्टेशन हाउस अधिकारी ने आईपीसी 353 (सार्वजनिक कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया है। नल्लाकुंटा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मुरलीधर ने भी घटना और युवक को धरने की पुष्टि कर दी है।
बता दें कि ‘बोनालु’ एक स्थानीय लोक त्योहार है जिसे देवी महाकाली की पूजा के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर तेलंगाना में भक्त जगह जगह जुलूस निकालते हैं।