बता दें कि हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। औरंगाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद उन्होंने अपने पार्टी चिह्न पतंग को खींचने का अभिनय किया था ताकि लोगों को उनका चुनाव चिह्न याद रहे। लोगों ने उसी का वीडियो बना लिया। किसी ने उस वीडियो में गाना जोड़ दिया और लिखा कि असदुद्दीन ओवैसी ने प्रचार के बाद गाने पर डांस किया। ओवैसी के गाने पर नाचने वाला यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। जिसमें वह मियां भाई गाने पर नाचते दिखाई दे रहे है।