स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच की 54वीं वार्षिक बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मुलाकात की। दोनों के बीच तेलंगाना में बिजनेस निवेश और बिजनेस के अवसरों को लेकर बातचीत हुई।
•Jan 17, 2024 / 06:34 pm•
Deendayal Koli
स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच की 54वीं वार्षिक बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मुलाकात की। दोनों के बीच तेलंगाना में बिजनेस निवेश और बिजनेस के अवसरों को लेकर बातचीत हुई।
बैठक के दौरान अदाणी ग्रुप के सीईओ गौतम अदाणी, एयरोस्पेस और डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने आगामी कुछ वर्षों में तेलंगाना में 12,400 करोड़ रुपए के निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
लुई ड्रेफस कंपनी के एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सीईओ माइकल गेल्ची, सीएफओ पैट्रिक ट्रेउर, सीएसओ थॉमस कॉट्यूडियर में शामिल थे।
विश्व आर्थिक मंच में जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल से मुलाकात हुई।
Hindi News / Photo Gallery / Hyderabad Telangana / तेलंगाना में अदाणी ग्रुप का 12400 करोड़ के निवेश का करार