scriptबड़े त्योहार हैं करीब, घर जाने का प्लान बनाने से पहले पढ़ें यह ख़बर, नहीं तो होगी परेशानी | Telangana State Road Transport Corporation Workers On Strike | Patrika News
हैदराबाद

बड़े त्योहार हैं करीब, घर जाने का प्लान बनाने से पहले पढ़ें यह ख़बर, नहीं तो होगी परेशानी

त्योहारी सीजन में अपने घर पर जाने वालों के लिए बड़ी ख़बर है, रोड़वेज कर्मचारी (Telangana State Road Transport Corporation) अपनी मांगों को लेकर (Telangana Roadways Strike) हड़ताल पर बैठ गए है, ऐसे में (How To Celebrate Diwali) यात्रियों को बड़ी समस्या (How To Celebrate Dussehra) का सामना करना पड़ रहा है…

हैदराबादOct 05, 2019 / 08:34 pm

Prateek

Telangana State Road Transport Corporation, Telangana Roadways Strike, How To Celebrate Diwali, How To Celebrate Dussehra

बड़े त्योहार हैं करीब, घर जाने का प्लान बनाने से पहले पढ़ें यह ख़बर, नहीं तो हो सकती है मुश्किल

(हैदराबाद): तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के कर्मचारियों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सरकार (Telangana Government) ने हड़ताल को गैर-कानूनी करार देते हुए एसमा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी लेकिन रोडवेज कर्मचारी अपने फैसले पर अडिग हैं। हड़ताल की वजह से जनता को बहुत तकलीफ हो रही है। जगह-जगह बसें बंद रहने की वजह से लोग फंसे हुए हैं। रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का सरकार में विलय कर लिया जाए। इस हड़ताल की वजह से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है।

हड़ताल पर कर्मचारी

Telangana State Road Transport Corporation, Telangana Roadways Strike, How To Celebrate Diwali, How To Celebrate Dussehra

टीएसआरटीसी के 60 हजार कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया है। हड़ताल के चलते मेडचल जिले के कुशाईगुड़ा डिपो में 150 बसें पार्क हैं। किसी भी तरह की आकस्मिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बंदोबस्त किए हैं। इस वक्त रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का असर तेलंगाना में ज्यादा देखा जा रहा है।


खड़ी रहीं बसें, ख़त्म ना हुई हड़ताल तो भटकते रहेंगे लोग

Telangana State Road Transport Corporation, Telangana Roadways Strike, How To Celebrate Diwali, How To Celebrate Dussehra

दोनों तेलुगु राज्यों में सबसे बड़े त्योहार, नवरात्रि और दशहरा का सीजन चल रहा है। इन त्योहारों का महत्व दीपावली से भी ज्यादा है। त्योहार के चलते स्कूलों को 10 दिन की छुट्टी दी गई है और वीकेंड की वजह से ज्यादातर लोग अपने गांव जाने की तैयारी में हैं। वहीं अन्य राज्यों से यहां काम के लिए आने वाले लोग भी कुछ दिनों में अपने घर की तरफ रूख करेंगे। ऐसे में रोडवेज की हड़ताल यथावत रही तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बसें नहीं होने पर ट्रेनों की ओर भागे लोग

Telangana State Road Transport Corporation, Telangana Roadways Strike, How To Celebrate Diwali, How To Celebrate Dussehra

बता दें कि, तेलंगाना सरकार ने टीएसआरटीसी ट्रेड यूनियनों और कर्मचारियों को शनिवार से हड़ताल शुरू न करने की अपील की थी। राज्य सरकार ने कहा कि इससे आम जनता को काफी असुविधा होगी। परन्तु सरकार, आरटीसी यूनियनों और कर्मचारियों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही।

Hindi News / Hyderabad / बड़े त्योहार हैं करीब, घर जाने का प्लान बनाने से पहले पढ़ें यह ख़बर, नहीं तो होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो