जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल फिल्म को रुकवाने के लिए प्रशासन से भी गुजारिश कर चुका है…
हैदराबाद•Sep 22, 2018 / 01:52 pm•
Prateek
(नेल्लोर): आंध्र प्रदेश में तेलुगू फिल्म ई माया पेरएमिटो को लेकर जैन समाज में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में जैन समाज के मूल मंत्र नवकार महामंत्र को गलत तरीके से दिखाया गया है। इसको लेकर आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी, विजयवाड़ा, नेल्लोर, काकीनाडा समेत अन्य शहरों में समाज के युवाओं और वडिलो ने विरोध प्रदर्शन कर सिनेमा घरों में इस फिल्म का प्रसारण रोकने की मांग की गई। कई सिनेमाघरों में फिल्म को बंद भी करवा दिया गया है।
आंध्र प्रदेश के राजमुंद्री में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, नेल्लोर में भी मल्टीप्लैक्स व मॉल में फिल्म का प्रदर्शन रोकने की कोशिश की गई। जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल फिल्म को रुकवाने के लिए प्रशासन से भी गुजारिश कर चुका है।
Hindi News / Photo Gallery / Hyderabad / फिल्म ई माया पेरएमिटो को लेकर जैन समाज में आक्रोश