scriptकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 मई को कर्नाटक आएंगे, प्रल्हाद जोशी एवं बसवराज बोम्मई के समर्थन में रैली करेंगे | Patrika News
हुबली

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 मई को कर्नाटक आएंगे, प्रल्हाद जोशी एवं बसवराज बोम्मई के समर्थन में रैली करेंगे

कित्तूर कर्नाटक में अगले सप्ताह लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के प्रचार के लिए कई राजनीतिक दिग्गज आएंगे

हुबलीApr 28, 2024 / 05:14 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

elections

Amit Shah

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 मई को कर्नाटक के धारवाड़ में प्रचार करेंगे। धारवाड़ से भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को उतारा है। शाह हावेरी में भी भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई के समर्थन में रैली करेंगे। इस दौरान भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येडियूरप्पा एवं भाजपा राज्य इकाई प्रमुख बीवाई विजयेन्द्र भी शामिल होंगे।
कित्तूर कर्नाटक में अगले सप्ताह लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के प्रचार के लिए कई राजनीतिक दिग्गज आएंगे। धारवाड़, बेलगाम, चिक्कोड़ी, बागलकोट, बीजापुर, उत्तर कन्नड़, हावेरी की सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। इन सीटों पर प्रचार धीरे-धीरे परवान चढऩे लगा है। हालांकि अब तक कई इलाकों में बड़ी रैली-सभाएं नहीं हुई हैं लेकिन आने वाले दिनों में कई बड़ी रैलियां होने की संभावना है। अब तक पार्टियों का पूरा ध्यान दक्षिण कर्नाटक एवं मध्य कर्नाटक पर अधिक था जहां 14 सीटों के लिए मतदान 26 अप्रेल को हुआ था। जद-एस नेता एचडी देवेगौड़ा सहित भाजपा एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का जोर अब उत्तर कर्नाटक में रहेगा। बीजापुर, धारवाड़, बागलकोट, हावेरी की सीटों पर मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या एवं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं। भाजपा केन्द्रीय नेताओं के साथ ही स्थानीय नेताओं के दौरे बना रही है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या एवं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेलगाम में दो रैलियां करेंगे। बेलगाम में कर्नाटक की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के बेटे मृणाल हेब्बालकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को उतारा है। चिक्कोड़ी में लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली की बेटी प्रियांक जारकीहोली कांग्रेस से उम्मीदवार हैं।

Home / Hubli / केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 मई को कर्नाटक आएंगे, प्रल्हाद जोशी एवं बसवराज बोम्मई के समर्थन में रैली करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो