हुबली

हुब्बल्ली (कर्नाटक) के बाबा रामसा पीर मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ का दो दिवसीय महोत्सव 30 जनवरी से, पहले दिन जागरण और दूसरे दिन निकलेगी शोभायात्रा

बाबा रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली की कार्यकारिणी मीटिंग में लिया निर्णय

हुबलीJan 10, 2025 / 07:32 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

शहर के गबूर गली स्थित बाबा रामसा पीर मंदिर परिसर में आयोजित बाबा रामदेव मरुधर सेवा संघ की मीटिंग में मौजूद पदाधिकारी व सदस्य।

हुब्बल्ली (कर्नाटक) के बाबा रामसा पीर के मंदिर के प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव 30 एवं 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन 30 जनवरी को जागरण एवं 31 जनवरी को शोभायात्रा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। शहर के गबूर गली स्थित बाबा रामसा पीर मंदिर परिसर में आयोजित बाबा रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली की कार्यकारिणी मीटिंग एवं बाबा रामदेव के भक्तों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया।
लालाभाई एंड पार्टी देगी भजनों की प्रस्तुति
बाबा रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष उदाराम प्रजापत थलवाड़ ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 30 जनवरी को गबूर के पास स्थित जैन दादावाड़ी में जागरण होगा जिसमें राजस्थान के कलाकार प्रस्तुति देंगे। लालाभाई एंड पार्टी तथा खुशबू माली संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। दूसरे दिन 31 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा 31 जनवरी को सुबह 9 बजे गबूर गली स्थित बाबा रामसा पीर मंदिर परिसर से रवाना होगी तथा कंचगार गली, महावीर गली समेत अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए केशवापुर स्थित रायगर गेस्ट हाउस पहुंचकर संपन्न होगी। रायगर गेस्ट हाउस में महाप्रसादी रखी गई है। शोभायात्रा में एक वाहन में बाबा रामसापीर की तस्वीर होगी। बैण्ड बाजों के साथ निकाली जाने वाली शोभायात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाते हुए एवं युुवा जयकारे लगाते हुए चलेंगे। दोनों दिन मंदिर में विशेष पूजा पाठ समेत धार्मिक आयोजन भी होंगे।
पदाधिकारी व सदस्य रहे मौजूद
बाबा रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली की कार्यकारिणी मीटिंग में संघ के अध्यक्ष उदाराम प्रजापत थलवाड़, उपाध्यक्ष नरपतसिंह बालोत पचानवा, कोषाध्यक्ष ललित दया धुंधाड़ा, दूदाराम चौधरी थोब, नाथूसिंह राजपुरोहित पराखिया, अभिषेक मेहता जोधपुर, सोपाराम चौधरी आमलारी, किशोर पटेल गोलिया चौधरियान, जामताराम देवासी सराणा, चंदनसिंह भाटी खेजडिय़ाली, वेलाराम घांची धानसा, मगनलाल सेन गिरवर, चुन्नीलाल जाट भांभूनगर, नैनाराम विश्नोई रामजी का गोल, रावतसिंह राजपुरोहित कालूड़ी, केसाराम चौधरी हरजी, कानाराम चौधरी मेली, धर्मेन्द्र माली कोसेलाव, रामलाल जणवा बाली, छगनलाल प्रजापत थलवाड़ समेत अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Hubli / हुब्बल्ली (कर्नाटक) के बाबा रामसा पीर मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ का दो दिवसीय महोत्सव 30 जनवरी से, पहले दिन जागरण और दूसरे दिन निकलेगी शोभायात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.