शिवमोग्गा शहर में लगभग 300 उत्पीडि़त महिलाएं तथा 600 ट्रांसजेण्डर हैं। इन्हें स्वावलंबन बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं जारी की जा रही हैं। उन्होंने ट्रांसजेण्डरों से भीख न मांगने की अपील की। निगम की ओर से विभिन्न योजना उद्योगिनी, लघु ऋण, समृध्दि, अनुसूचित जाति- जनजातीय उपयोजना, धनश्री, चेतना, ट्रांसजेण्डर के लिए पुनर्वास योजना, उत्पीडि़त-लैंगिक ट्रांसजेण्डर की सुविधा के लिए अन्य योजनाएं जारी करने की दिशा में अधिकारियों को ठोस कदम उठाने चाहिए।
आर्थिक मदद : रायचूरु, होसपेटे जिले में ट्रांसजेण्डर संगठित होकर उत्पादन इकाई स्थापित कर कारोबार चला रहे हैं। होसपेटे में स्थापित मूंगफली चटनी की इकाई अत्यंत सफल हुई है। उन्होंने कहा कि स्वावलंबन होने के इरादे से यदि कोई इकाई स्थापित करना चाहे तो उसे सरकार की ओर से मदद सहित जानकारी भी दी जाएगी।