हुबली

राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात होगा सुगम, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात होगा सुगम, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

हुबलीDec 29, 2024 / 08:51 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात होगा सुगम, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

विधानसभा अध्यक्ष और मैंगलोर विधायक यू टी खादर ने कहा कि मैंगलोर निर्वाचन क्षेत्र के लिए कैबिनेट द्वारा स्वीकृत दो पुलों से राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर यातायात की भीड़ कम होगी और निर्वाचन क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। नेत्रावती पुल के समानांतर कोटेपुरा से बोलारा तक एक पुल का निर्माण 200 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। यह क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाला सबसे लंबा पुल होगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के माध्यम से एक सलाहकार द्वारा इसके लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
12 मीटर चौड़ा होगा पुल
उन्होंने कहा कि नेत्रावती पुल के निर्माण से पहले कोटेपुरा व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र था, जहां बंदरगाह से माल उतारा और लोड किया जाता था और फिर उसे केरल ले जाया जाता था। पुल 12 मीटर चौड़ा होगा। इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया जाएगा कि लोगों को अरब सागर का नजदीक से नजारा देखने को मिले। पुल का काम पूरा होने के बाद एनएच 66 पर पंपवेल के जरिए 50 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा। बंदर, कुद्रोली और बोलारा के सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे और यह एनएच 66 का विकल्प भी होगा। इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोटेपुरा से केरल सीमा तक समुद्र किनारे सड़क बनाने की भी योजना है। खादर ने कहा, 62 करोड़ रुपए की लागत से सजीपा नाडु से थुंबे तक एक और पुल बनाया जाएगा। इस पुल से अरकुला, मेरामाजालू और थुंबे के लोगों को फायदा होगा। पुल के बिना सजीपा के निवासियों को थुंबे पहुंचने के लिए मेलकर, बंटवाल से होकर यात्रा करनी पड़ती है। इन पुलों को मंजूरी दिलाना मेरा सपना था और मैंने स्पीकर चुने जाने से पहले मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी थी।

Hindi News / Hubli / राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात होगा सुगम, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.