हुबली

हुब्बल्ली से राजस्थान के लिए एक भी सीधी विमान सेवा नहीं, बेंगलूरु या हैदराबाद जाना पड़ रहा

हर साल बढ़ रही यात्रियों की संख्या बावजूद डिमांड वाले शहरों के लिए हवाई सेवा का अभाव

हुबलीOct 19, 2024 / 12:51 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

हुब्बल्ली हवाई अड्डा

कर्नाटक के हुब्बल्ली से राजस्थान के लिए कोई सीधी विमान सेवा नहीं है। यात्रियों को बेंगलूरु या हैदराबाद जाकर राजस्थान के लिए विमान सेवा लेनी पड़ रही है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की और कर्नाटक के वाणिज्यिक शहर हुब्बल्ली से अहमदाबाद एवं चेन्नई के लिए उड़ान सेवाओं का अनुरोध किया था। छोटा मुम्बई के नाम से मशहूर हुब्बल्ली एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र है। अहमदाबाद और चेन्नई जैसे शहरों के लिए हवाई संपर्क को प्राथमिकता देने से व्यापारिक समुदाय के लिए बेहतर संपर्क की सुविधा मिल सकेगी। हुब्बल्ली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल कर रहा है। रेलवे स्टेशन के साथ-साथ शहर का हवाई अड्डा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित हो रहा है। हुब्बल्ली हवाई अड्डे का विस्तार हो रहा है। एक नया टर्मिनल बनाया जा रहा है। यहां से अधिक उड़ानों की लगातार मांग की जा रही है। ऐसे में आने वाले समय में राजस्थान एवं गुजरात के शहरों के लिए उड़ान भी शुरू होने की संभावना बनेंगी।
जोधपुर के लिए विमान सेवा शुरू की जाएं
राजस्थान के मोकलसर मूल के हुब्बल्ली प्रवासी गौतम बाफना कहते हैं, हुब्बल्ली से मौजूदा समय में राजस्थान के लिए सीधी विमान सेवा का अभाव है। ऐसे में यात्रियों को बेंगलूरु या हैदराबाद जाकर विमान पकडऩा पड़ रहा है। प्रवासियों ने कई बार मंत्रियों एवं अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। पहले जोधपुर एवं अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा थी जिसे बन्द कर दिया गया। यदि हुब्बल्ली से अहमदाबाद या जोधपुर के लिए फिर से विमान सेवा शुरू की जाएं तो प्रवासियों को काफी सुविधा हो सकती है।
हवाई संपर्क बढऩे से राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
पिछले कुछ समय के आंकड़ों पर गौर करें तो हुब्बल्ली एवं बेलगावी जैसे हवाई अड्डे हवाई यात्रा के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरे हैं जबकि कलबुर्गी और मैसूरु जैसे अन्य हवाई अड्डों पर परिचालन में गिरावट देखी गई हैं। इस बीच नवनिर्मित शिवमोग्गा हवाई अड्डे में अच्छी प्रगति के संकेत मिल रहे हैं। हासन, रायचूर और बल्लारी में आने वाले हवाई अड्डों से हवाई संपर्क बढऩे और राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। विजयपुरा हवाई अड्डे के भी 2024 के अंत तक जनता के लिए खुलने की संभावना है। बीदर हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं के संचालन के निलंबित होने का भी असर पड़ा है।
विमानों की आवाजाही घटी
साल 2023-24 में हुब्बल्ली हवाई अड्डा घरेलु यात्री यातायात के मामले में कर्नाटक का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा था। हुब्बल्ली हवाई अड्डे से साल-दर-साल यात्री संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि इस बीच विमानों की आवाजाही कम हुई है। माल लदान के मामले में हुब्बल्ली हवाई अड्डा बेलगावी से काफी आगे है। 2023-24 में हुब्बल्ली हवाई अड्डे पर 160 मीट्रिक टन माल की ढुलाई हुई, जबकि बेलगावी में यह केवल12 मीट्रिक टन थी।
हुब्बल्ली हवाई अड्डा
वर्ष यात्रियों की संख्या
2019-2020 – 4,75,218
2020-2021 – 1,19,072
2021-2022 – 1,88,242
2022-2023 – 3,22,701
2023-2024 – 3,58,835

Hindi News / Hubli / हुब्बल्ली से राजस्थान के लिए एक भी सीधी विमान सेवा नहीं, बेंगलूरु या हैदराबाद जाना पड़ रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.