कर्नाटक के हुब्बल्ली में उणकल झील पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेंगी। 218 एकड़ भूमि में फैली खूबसूरत उणकल झील लगभग 100 साल पुरानी है और हुब्बल्ली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है। ऐतिहासिक उणकल झील में बदलाव आया है, जिसमें आगंतुकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए 5 किलोमीटर का नया पैदल ट्रैक बनाया गया है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 38.89 करोड़ रुपए की लागत से परियोजना संचालित की गई है। झील के आसपास का क्षेत्र एक अच्छे बगीचे और बच्चों के लिए उपलब्ध अन्य मनोरंजक सुविधाओं के साथ अच्छी तरह से विकसित है। झील के चारों ओर पार्क में एक फुटपाथ है जिसमें मौजूदा 800 मीटर का बांध और 570 मीटर का पैदल ट्रैक शामिल है। परियोजना के पहले चरण में सफाई और बुनियादी ढांचे का विकास किया गया, जबकि दूसरे चरण में वॉकिंग ट्रैक का निर्माण शामिल था। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि परियोजना के घटकों में झील के चारों ओर बाड़ लगाना, 441 बिजली के खंभों की स्थापना, पैदल मार्ग के किनारे पर्याप्त बेंच और कूड़ेदान स्थापित करना, वृक्षारोपण करना शामिल है।
Hindi News / Hubli / कर्नाटक के हुब्बल्ली की सौ साल पुरानी उणकल झील की आभा निखरी, बनेंगी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र, 218 एकड़ में फैली, 5 किमी का नया पैदल ट्रैक