scriptराजस्थान के सरकारी स्कूल की दस होनहार बेटियां शैक्षणिक भ्रमण पर हवाई मार्ग से गोवा पहुंची, पांच दिन गोवा में रहेंगी | Patrika News
हुबली

राजस्थान के सरकारी स्कूल की दस होनहार बेटियां शैक्षणिक भ्रमण पर हवाई मार्ग से गोवा पहुंची, पांच दिन गोवा में रहेंगी

विश्नोई परिवार की महिलाओं ने गांव से तिलक लगाकर किया विदा

हुबलीJul 04, 2024 / 02:25 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

राजस्थान के सरकारी स्कूल की दस होनहार बेटियां शैक्षणिक भ्रमण पर हवाई मार्ग से गोवा पहुंची

राजस्थान के सरकारी स्कूल की दस होनहार बेटियां शैक्षणिक भ्रमण पर हवाई मार्ग से गोवा पहुंची

राजस्थान मूल के हुब्बल्ली प्रवासी बीरबल एम. विश्नोई साहू की पहल पर राजस्थान के सांचौर जिले के चौरा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाली दस बेटियां शैक्षणिक भ्रमण पर हवाई मार्ग से गोवा पहुंची। वे पांच दिन गोवा में रहेंगी। चौरा गांव निवासी हुब्बल्ली प्रवासी बीरबल विश्नोई ने इसी साल 26 जनवरी को अपने गांव की सरकारी स्कूल में घोषणा की थी वे इस साल बारहवीं में अव्वल रहने वाले दस प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हवाई यात्रा एवं गोवा की सैर कराएंगे। संयोग से अव्वल रहने वाली सभी दस छात्राएं हैं।
आठ जुलाई को वापस लौटेंगी
चौरा गांव से होनहार बेटियों को विश्नोई परिवार की महिलाओं ने तिलक लगाकर विदा किया। ये सभी होनहार छात्राएं पांच दिन गोवा में रहेंगी तथा गोवा की यात्रा पूरी कर 8 जुलाई को वापस अपने गांव लौटेंगी। इस हवाई यात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौरा में इस साल बारहवीं की परीक्षा में अव्वल रहने वाली छात्रा प्रीति कुमारी जोशी, साक्षी जोशी, संगीता कुमारी माली, भागवन्ती कुमारी सुथार, संतोष कुमारी चौधरी, अनीता कुमारी मेघवाल, दीपिका कुमारी गर्ग, चिंका मेघवाल, रविना कुमारी विश्नोई एवं सुशीला सुथार के साथ ही शिक्षिका निर्मला चौधरी भी अभिभावक के रूप में साथ हैं।
अन्य विद्यार्थियों को मिलेगा प्रोत्साहन
बेटियों को चौरा गांव से शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना करने के अवसर पर बीरबल एम. विश्नोई साहू, प्रधानाचार्य जालाराम, पूर्व ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी राणाराम विश्नोई, हनुमान राम सुथार, छोगाराम विश्नोई, सुखराम विश्नोई, भागचन्द मेघवाल, भरत जोशी,. गिरधारी जोशी, भाखराराम सारण, रमेश माली, बुधाराम मेघवाल, कालूराम विश्नोई, बाबूलाल, निर्मला एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बीरबल विश्नोई ने कहा, स्कूल में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले पांच साल से शत-प्रतिशत रह रहा है। ऐसे में प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का हौसला बढ़ाने के लिए यह शैक्षणिक भ्रमण रखा गया है। इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Hindi News / Hubli / राजस्थान के सरकारी स्कूल की दस होनहार बेटियां शैक्षणिक भ्रमण पर हवाई मार्ग से गोवा पहुंची, पांच दिन गोवा में रहेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो