हुबली

परीक्षा को लेकर भयभीत ना हों छात्र

परीक्षा को लेकर भयभीत ना हों छात्र

हुबलीFeb 15, 2023 / 07:08 pm

S F Munshi

परीक्षा को लेकर भयभीत ना हों छात्र

परीक्षा को लेकर भयभीत ना हों छात्र
-स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अपर आयुक्त जयश्री शिंत्रे ने दी सलाह
हुब्बल्ली-धारवाड़
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अपर आयुक्त जयश्री शिंत्रे ने कहा है कि बच्चों को परीक्षा को लेकर भयभीत नहीं होना चाहिए, आत्मविश्वास के साथ परीक्षा लिखनी चाहिए। इस बात का शिक्षकों को ध्यान रखना चाहिए। सभी अधिकारी तथा शिक्षकों को परीक्षा की सफलता के लिए सहयोग देकर बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए।
वे धारवाड़ में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यागिरी स्थित जेएसएस कलाक्षेत्र में आयोजित एसएसएलसी (दसवीं कक्षा) परीक्षा से संबंधित माध्यमिक स्कूल शिक्षकों की पूर्व तैयारी बैठक को संबोधित कर रहीं थी।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए आत्मविश्वास और परिश्रम जरूरी है। ज्ञान हासिल करने के लिए अध्ययन करना कितना जरूरी है उतना ही जरूरी है परीक्षा में सफलता के लिए पढाई करना। कोई भी कार्य करने के लिए ध्यान अत्यंत जरूरी है। विद्यार्थियों में परीक्षा का भय दूर कर उनमें हिम्मत और आत्मविश्वास पैदा करना चाहिए।
प्रसिद्ध मनोरोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आनंद पांडुरंगी ने कहा कि बच्चों में सभी कौशल होते हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन के साथ प्रोत्साहित करना चाहिए। केवल अंक हासिल करना एक ही मार्ग नहीं है। सही समझ के साथ जीवन कौशल को बच्चों में पैदा करने का कार्य करना चाहिए।
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के उप निदेशक एस.एस. केळदिमठ ने कहा कि जिले के एसएसएलसी परीक्षा परिणामों को सुधारने में निरंतर प्रयास करना चाहिए। बच्चों को विशेष कक्षाएं आयोजित कर उनके मनोबल को बढाने का कार्य करना चाहिए।
अपर आयुक्त कार्यालय के उप निदेशक संजु बेंगेरी ने मुख्य अध्यापक से चर्चा कर परीक्षा नतीजे के सुधार में आसान मार्गों को बताया।
शिक्षा उप योजना अधिकारी एस.एम. हुड़ेदमनी, जी.एन. मठपति, क्षेत्र शिक्षा अधिकारी सुरेश हुग्गी, शिक्षा अधिकारी रविकुमार बाराटक्के, जिले के सभी क्षेत्र शिक्षा अधिकारी, कार्यालय के सभी अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया था।
……………………………………………..

Hindi News / Hubli / परीक्षा को लेकर भयभीत ना हों छात्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.