नेहा हिरेमठ के पिता और कांग्रेस पार्षद निरंजनय्या हिरेमठ भी युवती के घर गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या को रोकने में विफल रही है। हिरेमठ ने मुख्यमंत्री से पुलिस आयुक्त और गृह मंत्री को तुरंत बदलने का आग्रह किया। उन्होंने सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर नेहा हत्याकांड में कड़ी कार्रवाई की गई होती तो अंजलि की हत्या नहीं होती। हत्यारों को मुठभेड़ में मारने के यूपी मॉडल की मांग की। अगर सरकार ने मेरी बेटी की हत्या के मामले में अनुकरणीय कार्रवाई की होती, तो ऐसा नहीं होता। बाद में उन्होंने अंजलि के परिवार को कुछ वित्तीय मदद प्रदान की। उधर भाजपा नेताओं ने चेन्नम्मा सर्कल और अन्य क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसे मौत की सजा देने की मांग की। उनके शव के साथ वीरापुर ओणी स्थित उनके घर के सामने भी धरना दिया गया और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए। पीडि़त परिवार के लिए मुआवजा, सरकार व मकान की भी मांग की गई। भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने चेन्नम्मा सर्कल पर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि कथित आरोपी ने पहले युवती से शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन युवती की दादी ने उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। युवती को उसके प्रस्ताव में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसके बाद युवक ने नेहा हिरेमठ की हत्या का जिक्र करते हुए उसे धमकी दी थी। बाद में अंजली और परिवार ने पुलिस से शिकायत भी की थी। बताया जा रहा है कि कथित प्यार से ठुकराए जाने से नाराज युवक ने यह घिनौना कदम उठाया। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से युवती से प्यार का इजहार कर रहा था लेकिन युवती ने इनकार कर दिया था। एक दिन पहले ही युवक हुब्बल्ली के वीरापुर ओणी स्थित उसके घर गया। उस समय युवती सो रही थी। अंजलि की बहन के मुताबिक, गिरीश ने सुबह-सुबह दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलने के बाद वह घर में दाखिल हुआ। गिरीश ने उसकी दादी से कहा, वह अंजली को अपने साथ ले जाना चाहता है। जब अंजली ने इससे इनकार कर दिया, तो उसने तुरंत चाकू निकाला और युवती के पेट एवं गले पर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अंजली के माता-पिता नहीं है और वह अपनी दादी के साथ रह रही थी। अंजली एक कैंटीन में काम करती थी। इस घटना के बाद इलाके में लोगों में डर है। लोग बच्चियों को बाहर भेजने से कतराने लगे हैं। पिछले महीने ही हुब्बल्ली के एक कॉलेज परिसर में दिन-दहाड़े कॉलेज छात्रा की हत्या कर दी गई थी। उस समय भी इसी तरह से छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या हुई थी। तब छात्रा नेहा हिरेमठ की हत्या का मामला देश की सुर्खियों में आ गया था। तब हत्यारोपी को बाद में जेल भेज दिया था।