हुबली

राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची, चार महीने पहले टिकट लेने के बावजूद कई बार नहीं मिल पाता कन्फर्म टिकट

पर्व-त्योहार, शादी-ब्याह एवं गर्मियों के अवकाश के दौरान रहती हैं अधिक मारामारी, सीधी विमान सेवा का भी अभाव, कई बार बसों से यात्रा करना मजबूरी

हुबलीOct 17, 2024 / 06:10 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Rail

आगामी दिनों में दिवाली एवं शादी-ब्याह के चलते कर्नाटक से राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची चल रही है। कई ट्रेनों में टिकट ही उपलब्ध नहीं है। कई प्रवासी दिवाली के अवसर पर राजस्थान जाते हैं। वहीं नवंबर महीने में शादी-ब्याह भी अधिक होने से प्रवासी अपनी जन्मभूमि जाएंगे। लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं है। अधिकांश ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची हैं या फिर टिकट उपलब्ध नहीं है। कर्नाटक में राजस्थान के बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सांचौर, सिरोही, पाली, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू जिलों के प्रवासी बहुतायत में निवास कर रहे हैं। लेकिन कर्नाटक से सीधे राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं होने के चलते उन्हें अपनी जन्मभूमि जाने के लिए या तो अन्य मार्गों से यात्रा करनी पड़ेगी या फिर महंगी दरों पर हवाई यात्रा करनी पड़ेगी।
प्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों को कई बार दिए हैं ज्ञापन
श्री मरुधर देवासी समाज हुब्बल्ली (कर्नाटक) के पूर्व अध्यक्ष जामताराम देवासी सराणा कहते हैं, राजस्थान जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाने एवं नई ट्रेनों के लिए सांसदों एवं मंत्रियोंं को कई बार ज्ञापन दिए गए। लेकिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने एवं नई ट्रेनें शुरू करने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। ऐसे में शादी-ब्याह, पर्व-त्योहार एवं गर्मियों के अवकाश के दौरान टिकटों की मारामारी अधिक रहती है। चार महीने पहले टिकट बुक कराने के बावजूद कन्फर्म टिकट बहुत कम मिल पाता है। विमान सेवा की सीधी कनेक्टिविटी भी नहीं है। टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण कई बार बस से यात्रा करनी पड़ती है।
ट्रेन नं.-16534 (जोधपुर एक्सप्रेस) केएसआर बेंगलूरु से जोधपुर
हुूब्बल्ली से जोधपुर के लिए टिकट उपलब्धता (सोमवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
21 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-29 प्रतीक्षा सूची-26
28 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-79 प्रतीक्षा सूची-43
4 नवम्बर प्रतीक्षा सूची-128 टिकट उपलब्ध नहीं
11 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
18 नवंबर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
25 नवंबर टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-24
ट्रेन नं.-16508 (जोधपुर एक्सप्रेस) केएसआर बेंगलूरु से जोधपुर
हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए टिकट उपलब्धता (मंगलवार व गुरुवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
22 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-35 प्रतीक्षा सूची-20
24 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-75 प्रतीक्षा सूची-24
29 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-80 टिकट उपलब्ध नहीं
31 अक्टूूबर प्रतीक्षा सूची-71 प्रतीक्षा सूची-22
5 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
7 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
12 नवंबर टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-25
14 नवंबर टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-25
19 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-22
ट्रेन नं.-16587 (बीकानेर एक्सप्रेस) यशवंतपुर से बीकानेर
हुब्बल्ली से बीकानेर के लिए टिकट उपलब्धता (शुक्रवार व रविवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
18 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-74 प्रतीक्षा सूची-24
20 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-76 प्रतीक्षा सूची-22
25 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-100 टिकट उपलब्ध नहीं
27 अक्टूबर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
1 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
3 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
ट्रेन नं.-22498 (श्रीगंगानगर हमसफर) तिरुचिरापल्ली से श्रीगंगानगर वाया बीकानेर
हुब्बल्ली से बीकानेर के लिए टिकट उपलब्धता (शुक्रवार)
दिनांक थर्ड एसी
18 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-28
25 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-92
1 नवम्बर प्रतीक्षा सूची-51
8 नवंबर प्रतीक्षा सूची-92
15 नवंबर प्रतीक्षा सूची-44
24 नवंबर प्रतीक्षा सूची-38
ट्रेन नं.-16210 (अजमेर एक्सप्रेस) मैसूरु से अजमेर वाया मारवाड़ जंक्शन
हुब्बल्ली से मारवाड़ जंक्शन के लिए टिकट उपलब्धता (बुधवार व शुक्रवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
18 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-95 प्रतीक्षा सूची-21
23 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-46 प्रतीक्षा सूची-24
25 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-100 टिकट उपलब्ध नहीं
30 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-99 टिकट उपलब्ध नहीं
1 नवम्बर प्रतीक्षा सूची-83 प्रतीक्षा सूची-22
ट्रेन नं.-16532 (गरीब नवाज एक्सप्रेस) केएसआर बेंगलूरु से अजमेर वाया मारवाड़ जंक्शन
हुब्बल्ली से मारवाड़ जंक्शन के लिए टिकट उपलब्धता (शनिवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
19 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-95 प्रतीक्षा सूची-21
26 अक्टूबर प्रतीक्षा सूची-110 प्रतीक्षा सूची-48
2 नवम्बर प्रतीक्षा सूची-124 प्रतीक्षा सूची-69
9 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
16 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-25
23 नवम्बर टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं

Hindi News / Hubli / राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची, चार महीने पहले टिकट लेने के बावजूद कई बार नहीं मिल पाता कन्फर्म टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.