तेंदुए के हमले से गाय व बछड़े की मौत शिवमोग्गा तालुक के उंब्लेबैलु के निकट स्थित सालिगेरे गांव में मंगलवार सुबह एक तेंदुए के हमले में गाय व बछड़े की मौत हो गई। ग्रामीण कृष्णमूर्ति के घर में बांधे गए मवेशियों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हर बार की तरह घर के तबेले में मवेशियों को बांध कर रखा गया था। देर रात 3 बजे तेंदुए ने हमला कर दिया है। सुबह तबेले को जाने पर ही घटना का पता चला है। कृष्णमूर्ति ने पत्रकारों को बताया है कि तबेले में अन्य चार गाय सुरक्षित हैं। वन विभाग अधिकारी तथा कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया है। अधिकारियों ने मुआवजा देने का अश्वासन दिया है। सालिगेरे गांव के निवासी नागराज ने कहा कि गांव में जंगली जानवर घुस रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आतंक फैला हुआ है। जंगली जानवरों के नियंत्रण के लिए वन विभाग की ओर से ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। तेंदुए के हमले से अपने जानवरों के गंवा चुके कृष्णमूर्ति को वन विभाग की ओर से वाजिब मुआवजा देना चाहिए।