हुबली

श्रेष्ठ संत कनकदास जयंती मनाई

श्रेष्ठ संत कनकदास जयंती मनाई

हुबलीDec 03, 2020 / 07:18 pm

S F Munshi

श्रेष्ठ संत कनकदास जयंती मनाई

श्रेष्ठ संत कनकदास जयंती मनाई
हुब्बल्ली-धारवाड़
जिला प्रशासन, जिला पंचायत तथा कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में श्रेष्ठ संत कनकदास जयंती मनाई गई। जिलाधिकारी नितेश पाटील तथा अपर जिलाधिकारी शिवानंद कराळे ने कनकदास के भावचित्र की पूजार्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कन्नड एवं संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक मंजुळा यलिगार, समाज के प्रमुख डॉ. बसवराज देवरु, यल्लम्मा नायकर, डॉ. लोहिता नायकर, बसवराज मलकारी, मंजु नडट्टी, रमेश नलवडी, कल्लप्पा करिगार, जुंजप्पा कंबळी, हरीश पाटील, रवि आइराणी, राव्यप्पा आइराणी आदि मौजूद थे। जिला प्रशासन, जिला पंचायत तथा कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में श्रेष्ठ संत कनकदास जयंती मनाई गई। जिलाधिकारी नितेश पाटील तथा अपर जिलाधिकारी शिवानंद कराळे ने कनकदास के भावचित्र की पूजार्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कन्नड एवं संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक मंजुळा यलिगार, समाज के प्रमुख डॉ. बसवराज देवरु, यल्लम्मा नायकर, डॉ. लोहिता नायकर, बसवराज मलकारी, मंजु नडट्टी, रमेश नलवडी, कल्लप्पा करिगार, जुंजप्पा कंबळी, हरीश पाटील, रवि आइराणी, राव्यप्पा आइराणी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Hubli / श्रेष्ठ संत कनकदास जयंती मनाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.