scriptखालिस्तानी नेता जगमीत ने मांगा कनाडाई पीएम ट्रूडो से इस्तीफा | Khalistani leader Jagmeet Singh demands resignation from Canadian PM Justin Trudeau | Patrika News
विदेश

खालिस्तानी नेता जगमीत ने मांगा कनाडाई पीएम ट्रूडो से इस्तीफा

More Trouble For Canadian PM: कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बड़े खालिस्तानी नेता ने उनके इस्तीफे की मान कर दी है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 10:22 am

Tanay Mishra

Canadian PM Justin Trudeau asked to resign by Jagmeet Singh

Canadian PM Justin Trudeau asked to resign by Jagmeet Singh

भारत (India) से पंगा लेने के बाद से से ही कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। समय-समय पर अपनी किरकिरी करा रहे ट्रूडो के सामने अपनी सरकार को बचाए रखना और फिर से सत्ता में लौटना एक बड़ी चुनौती बन गया है। कनाडा का राजनीतिक माहौल अब ट्रूडो के खिलाफ हो रहा है। अब एक बड़े खालिस्तानी नेता (Khalistani Leader) ने ट्रूडो से पीएम पद से इस्तीफा देने की मांग कर दी है।

जगमीत सिंह ने उठाई ट्रूडो के इस्तीफे की मांग

कनाडा में नई डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य और सांसद जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) ने हाल ही में ट्रूडो के इस्तीफे की मांग उठाई है। कुछ समय पहले ही एनडीपी ने ट्रूडो की पार्टी से समर्थन वापस ले लिया था। हाल ही में जगमीत ने कहा कि कनाडा के लोग कई तरह से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिसमें महंगे किराने के सामान से लेकर घरेलू कीमतों में जबरदस्त इजाफा और अमेरिका (United States Of America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पदभार संभालने के बाद बढ़े हुए टैरिफ का खतरा शामिल है।

जगमीत ने इन मुद्दों के बारे में बात करते हुए कहा कि इन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा खुद पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और कनाडाई लोगों के लिए लड़ने के बजाय खुद से लड़ रहे हैं, जबकि कनाडा को एक ऐसे पीएम की ज़रूरत हैं जो देशवासियों के लिए लड़े। इसी वजह से जगमीत ने ट्रूडो से इस्तीफे की मांग की।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जगमीत ने काफी समय तक ट्रूडो की सरकार को समर्थन दिया है। जगमीत को कनाडा में एक बड़ा खालिस्तानी नेता भी माना जाता है। वह खुलकर खालिस्तानी गतिविधियों को समर्थन देने से पीछे नहीं रहते।

यह भी पढ़ें

15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत

Hindi News / world / खालिस्तानी नेता जगमीत ने मांगा कनाडाई पीएम ट्रूडो से इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो