scriptभारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों पर की बात | Indian minister of external affairs S. Jaishankar meets US Secretary of state Antony Blinken | Patrika News
विदेश

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों पर की बात

Indian Foreign Minister Meets American Foreign Minister: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय अमेरिका दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। दोनों के बीच इस मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 10:36 am

Tanay Mishra

S. Jaishankar meets Antony Blinken

S. Jaishankar meets Antony Blinken

भारत (India) के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) इस समय अमेरिका (United States Of America) में हैं। भारतीय विदेश मंत्री 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस दौरान अमेरिका में उनकी अध्यक्षता में भारत के दूतावास के सदस्यों के एक सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय विदेश मंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। जयशंकर ने इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) से मुलाकात। साथ ही भारतीय विदेश मंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से मिले।

दोनों देशों के संबंधों पर की बात

जयशंकर ने ब्लिंकन से मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर भी बताया। जयशंकर ने लिखा, “वॉशिंगटन डी.सी. में एंटनी ब्लिंकन से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने पिछले चार सालों में भारत-अमेरिका के बीच पार्टनरशिप की प्रोग्रेस की समीक्षा की। हमने इस बारे में भी चर्चा की कि कई क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग मज़बूत हुआ है। साथ ही हमारा कम्फर्ट लेवल भी बढ़ा है। मुझे भरोसा है कि भारत-अमेरिका संबंध हमारे आपसी हितों के साथ-साथ दुनियाभर की भलाई में भी मददगार साबित होंगे।”

जयशंकर करेंगे ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात

अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन में शामिल अधिकारियों से भी होंगी। इस दौरान जयशंकर भारत-अमेरिका के संबंधों को और मज़बूत करने समेत कई अहम विषयों पर बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें

रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे दावे, आखिर कैसे क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन?

Hindi News / world / भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों पर की बात

ट्रेंडिंग वीडियो