Mahakumbh Mela fire: महाकुंभ मेले के टेंट सिटी में आग लग गई है। झूंसी की तरफ लगी इस आग में टेंट सिटी का इलाका चपेट में आ गया है। रेलवे ब्रिज के तरफ लगी इस आग में दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आइये बतात हैं क्या है पूरा मामला ?
प्रयागराज•Jan 19, 2025 / 07:30 pm•
Nishant Kumar
mahakumbh
त्रिवेणी संगम पर संध्याआरती से पहले पूजा अर्चना की जा रही है। श्रद्धालु गंगा, यमुन और सरस्वती के पवित्र संगम स्थल पर दीप और फूल अर्पित कर आस्था और भक्ति से पूजा कर रहे हैं। यह दृश्य अत्यंत आध्यात्मिक और भक्तिमय होता है, जो श्रद्धा का प्रतीक है।
उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने कहा, "...मैंने अधिकारियों और गीता प्रेस के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की... मुझे जानकारी मिली कि 3 सिलेंडर फटे थे, जिससे आग फैल गई... आग को 20 मिनट में काबू पा लिया गया... शिविर में लगभग 100 लोग थे, लेकिन मां गंगा की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ..."
कृष्ण कुमार खेमका, ट्रस्टी गीता प्रेस गोरखपुर ने कहा, "यह शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त है। हमने इसे बहुत सतर्कता से तैयार किया था और सभी को आग से संबंधित किसी भी गतिविधि को करने से मना किया गया था। हमारी पश्चिमी सीमा की तरफ - उस क्षेत्र को घुमावदार क्षेत्र घोषित किया गया था। मुझे नहीं पता प्रशासन ने उस क्षेत्र को किसे सौंपा है, 'उस तरफ से आग की कोई चीज हमारी तरफ आई।' इसने हमारे सभी कुटिया जला दीं। कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ..."
महाकुंभ मेला 2025 में सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई, जो पास के अन्य टेंटों तक फैल गई। आग पर काबू पा लिया गया है, और किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में लगी आग के बारे में जानकारी ली। आग को बुझा लिया गया है और किसी भी प्रकार की हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।
उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने कहा, "आग को 20 मिनट में काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, इसके लिए मैं मां गंगा, त्रिवेणी और लेटे हनुमान जी का धन्यवाद करता हूं। हमारी पुलिस टीम और NDRF मौके पर मौजूद हैं।"
एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। लोगों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया और आग बुझा दी गई। किसी भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हमें बताया गया है कि 2 सिलेंडर फटे हैं, लेकिन जांच की जा रही है..."
महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।
एमके शर्मा, DIG NDRF ने कहा, "यहां मौजूद सभी टीमों ने मिलकर काम किया और आग पर काबू पाया... NDRF की चार टीमें यहां मौजूद हैं..."
एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी ने कहा, "दुर्भाग्यवश, गीता प्रेस कैंप में आग लग गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 70-80 झोपड़ियां और 8-10 टेंट जल गए हैं। किसी भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।"
महाकुंभ में व्यवस्था अच्छी है : भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "महाकुंभ 2025 के लिए व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं... यहां हम वह देख सकते हैं जो पीएम मोदी कहा करते थे, विकास और धरोहर। महाकुंभ 2025 हमें हमारी हज़ार साल पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है... लोग बड़ी संख्या में महाकुंभ 2025 में आ रहे हैं... मैंने भी एक पवित्र स्नान किया और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है..."
महाकुंभ मेले में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस, अग्निशमन प्रशासन और SDRF मौके पर मौजूद हैं
महाकुंभ मेला के DIG, वैभव कृष्णा ने कहा, "कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। हम जांच के जरिए आग लगने के कारण का पता लगाएंगे...मौके पर करीब 15 फायर टेंडर मौजूद हैं। हम लोगों को evacuate कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने भी स्थिति का जायजा लिया। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं..."
एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "हमें सूचना मिली कि सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई... दमकल विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। लोगों को बाहर निकाल लिया गया है... आग पर काबू पा लिया गया है... किसी के हताहत होने की खबर नहीं है... यहां स्थिति सामान्य है..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में आग लगने के स्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
महाकुंभ में आए एक महिला ने रोते-बिलखते कहा कि उसके एक लाख रुपए इस आग में जल गए।
महाकुंभ मेला के DIG, वैभव कृष्णा ने कहा, "...आग गीता प्रेस के टेंटों में लगी थी। किसी भी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। यह एक जांच का मामला है (आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है)। केवल टेंट और कुछ सामान जल गए हैं।"
डिप्टी कमांडेंट नाइन शर्मा ने बताया कि फाइनल जांच जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। गीता प्रेस के पास कुछ कैंपों में आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया है। अंतिम जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकेगी।
महाकुंभ मेला2025 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के बाद प्रशासन और दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
प्रयागराज के जिलाधिकारी (डीएम) रविंद्र कुमार ने कहा, "आग दोपहर 4:30 बजे सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में लगी। यह आग पास के 10 टेंटों तक फैल गई। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।"
आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों के लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। अब तक 20 से 25 टेंट जल चुके हैं। स्थिति गंभीर है और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
महाकुंभ में भीषण आग की घटना सामने आई है। टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार विस्फोट कर रहे हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
महाकुंभ में भीषण आग की घटना सामने आई है। टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार विस्फोट कर रहे हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। अब तक 20 से 25 टेंट आग की चपेट में आकर जल चुके हैं। यह आग अखाड़े के आगे वाली सड़क पर, लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh Fire Live: महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग के बाद त्रिवेणी संगम पर संध्याआरती, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले