बुधवार को दिनभर सर्द हवा चली
जिले में बुधवार को दिनभर सर्द हवा चलती रही। शीतलहर के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजारों में दुकानदार अलाव का सहारा लेते नजर आए। जिले के कई क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाने लगा है। सुबह आठ बजे बाद धूप निकलने के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ। पाला पड़ने की आशंका, किसान चिंतित
प्रतापगढ़ जिले में बर्फानी हवा से काफी परेशानी हो रही है। लोगों को दिनभर गर्म वस्त्रों से लदे रहना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ जमने लगी है। कई इलाकों में हवा का दवाब कम होने के साथ ही फसलों पर बर्फ जमने लगी है। जिससे पाला पड़ने की आशंका बढ़ती जा रही है। ऐसे में
फसलों में नुकसान को लेकर किसानों में चिंतित है।
सर्दी की वजह से बाजार सूने
मौसम में सर्दी बढ़ने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। बाजार में भी सर्दी के कारण सूनापन दिख रहा है। हालांकि गर्म वस्त्रों की दुकानों पर बिक्री बढ़ गई है। चाय की दुकानों सहित गजक, गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है।