Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुआ ‘वोटों का घोटाला’, AAP ने BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप
Delhi Election 2025: सीएम आतिशी ने बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट का अधिकार पर घोटाला कर रही है। देश के संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है।
Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम आतिशी ने बीजेपी पर वोट कटवाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट का अधिकार पर घोटाला कर रही है। देश के संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है। नई दिल्ली विधानसभा में एक बहुत बड़े स्तर पर एक वोटर स्कैम देश के सामने आया है। उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में 15 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 के बीच में 10,000 से ज़्यादा वोट बनवाने की एप्लीकेशन आईं। सीएम ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में 29 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 के बीच में 6,167 एप्लीकेशन वोट कटवाने के लिए दाखिल की गईं। इस विधानसभा में 4283 वोट कटवाने की एप्लीकेशन मात्र 84 लोगों के द्वारा मिली लेकिन 2 जनवरी को सुनवाई के दौरान इन सबने किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन देने से इंकार कर दिया। इससे साफ़ है कि नई दिल्ली विधानसभा में एक बहुत बड़े स्तर पर चुनावी घोटाला किया जा रहा है।
बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं आतिशी
इस दौरान सीएम आतिशी ने कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भी पलटवार किया। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान का जवाब देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम आतिशी रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे। उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। आज वो 80 साल के हो गए है। इस दौरान सीएम आतिशी रो पड़ीं। रोते हुए सीएम ने कहा कि वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हकरत करेंगे। बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतार आएंगे। इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है। मैं कभी सोच नहीं सकती थी।
‘काम के आधार पर वोट मांगे’
सीएम आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी खुद दक्षिणी दिल्ली से 10 साल सांसद रहे। वो बताए ना कालकाजी के लोगों को बताए कि उन्होंने इस इलाके के लोगों के लिए क्या किया? वो दिखाएं ना जो उनका 10 साल का काम था जो मैंने पांच साल के विधायक के काम से बेहतर था उसके आधार पर वोट मांगे। अपने काम पर वोट मांगे लेकिन मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे है। यह बहुत दुख की बात है।
राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाया आरोप
आप नेता राघव चड्ढा ने भी बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि BJP ने वोट कटवाने के लिए मतदाताओं के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। इसमें ऑब्जर्वस आए और सभी ने कहा कि हमने किसी का भी वोट कटवाने का आवेदन नहीं किया है।
कालकाजी से प्रत्याशी है आतिशी
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारा है। इसके अलावा कांग्रेस ने अलका लांबा को उम्मीदवार घोषित किया है। रमेश बिधूड़ी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। पिछले दिनों बीजेपी प्रत्याशी ने प्रियंका गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की थी। इसका कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया था। इससे पहले दिल्ली की सीएम बनते ही आतिशी एक्शन में आ गई थी। देखें वीडियो में…
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/national-news/delhi-election-2025-if-delhi-elections-are-won-women-will-be-given-rs-2500-per-month-under-pyari-didi-scheme-congress-gives-guarantee-19293009" target="_blank" rel="noopener">Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव जीते तो प्यारी दीदी योजना में महिलाओं को देंगे 2500 रुपये महीना, कांग्रेस ने दी गारंटी
Hindi News / National News / Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुआ ‘वोटों का घोटाला’, AAP ने BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप