scriptSambhal Jama Masjid Case: सपा नेताओं के संभल जाने पर लगी रोक, घर में हुए नजरबंद, संभल डीएम ने जारी किया निर्देश  | SP leaders were banned from entering Sambhal, were put under house arrest, Sambhal DM issued instructions | Patrika News
लखनऊ

Sambhal Jama Masjid Case: सपा नेताओं के संभल जाने पर लगी रोक, घर में हुए नजरबंद, संभल डीएम ने जारी किया निर्देश 

Sambhal Jama Masjid Case: सपा नेताओं के संभल जाने को लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। उत्तरप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में संभल जा रहे डेलीगेशन को लखनऊ में रोक लिया गया है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

लखनऊNov 30, 2024 / 03:42 pm

Nishant Kumar

Sambhal Jama Masjid Case
play icon image

Sambhal Jama Masjid Case

Sambhal Jama Masjid Case: संभल में हुई हिंसा हिंसा के कारण और सच्चाई का पता लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने डेलीगेशन को संभल भेजने की सूचना जारी की। पार्टी के नेताओं को संभल प्रशासन ने संभल आने से रोका। उत्तरप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की अगुआई में ये प्रतिनिधिमंडल बनाया गया। 

संभल डीएम ने किया फोन 

संभल जाने के मामले पर उत्तरप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संभल के डीएम ने मुझे फोन किया और वहां न आने को कहा। मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है ? हम किसी को उकसाते नहीं हैं। उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी। 

प्रशासन ने नहीं दी लिखित सूचना 

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रशासन को मुझे नोटिस देना चाहिए था कि मैं वहां नहीं जा सकता लेकिन कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी और पुलिस तैनात कर दी गयी। जस्टिस कमीशन वहां जा रहा है, मीडिया वाले वहां जा रहे हैं, हमारे वहां जाने से क्या कोई अशांति होगी ? यह सरकार अपने सारे काम छुपाने के लिए जानबूझ कर हमें रोक रही है।
यह भी पढ़ें

आधी रात सपा नेताओं के घर पहुंची पुलिस, संभल दौरे को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा 

माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने रोका 

शनिवार को संभल जाने वाली डेलीगेशन के मुखिया उत्तर प्रदेश विधानसभा के ने प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने घर के बाहर रोक लिया। आज साप की डेलिगेशन संभल जाने वाली थी। 

 संभल डीएम ने भेजी नोटिस 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को डीएम संभल ने नोटिस भेजकर कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर वहां न जाने के लिए कहा है। माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाने वाला था।

आधी रात पुलिस तैनात 

समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा के दौरे के लिए 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाने वाला था। शुक्रवार की देर रात समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी। सपा नेताओं के संभल जाने की सुचना मिलते ही प्रदेश पुलिस सपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी।
यह भी पढ़ें

हिंसा के बाद आज जुम्मे की पहली नमाज, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

24 नवंबर को हुई थी हिंसा 

24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है।

Hindi News / Lucknow / Sambhal Jama Masjid Case: सपा नेताओं के संभल जाने पर लगी रोक, घर में हुए नजरबंद, संभल डीएम ने जारी किया निर्देश 

ट्रेंडिंग वीडियो