संभल डीएम ने किया फोन
संभल जाने के मामले पर उत्तरप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संभल के डीएम ने मुझे फोन किया और वहां न आने को कहा। मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है ? हम किसी को उकसाते नहीं हैं। उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी।
प्रशासन ने नहीं दी लिखित सूचना
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रशासन को मुझे नोटिस देना चाहिए था कि मैं वहां नहीं जा सकता लेकिन कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी और पुलिस तैनात कर दी गयी। जस्टिस कमीशन वहां जा रहा है, मीडिया वाले वहां जा रहे हैं, हमारे वहां जाने से क्या कोई अशांति होगी ? यह सरकार अपने सारे काम छुपाने के लिए जानबूझ कर हमें रोक रही है। माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने रोका
शनिवार को संभल जाने वाली डेलीगेशन के मुखिया उत्तर प्रदेश विधानसभा के ने प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने घर के बाहर रोक लिया। आज साप की डेलिगेशन संभल जाने वाली थी।
संभल डीएम ने भेजी नोटिस
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को डीएम संभल ने नोटिस भेजकर कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर वहां न जाने के लिए कहा है। माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाने वाला था।
आधी रात पुलिस तैनात
समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा के दौरे के लिए 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाने वाला था। शुक्रवार की देर रात समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी। सपा नेताओं के संभल जाने की सुचना मिलते ही प्रदेश पुलिस सपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी। 24 नवंबर को हुई थी हिंसा
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है।