scriptसीएम योगी ने तिरंगे के साथ ली सेल्फी, मुख्यमंत्री आवास पर फहराया झंडा | CM Yogi took a selfie with the tricolor, hoisted the flag at the Chief Minister's residence | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने तिरंगे के साथ ली सेल्फी, मुख्यमंत्री आवास पर फहराया झंडा

CM Yogi Adityanath: हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री ने इस पहल के जरिए जनता को देशभक्ति का संदेश दिया।

लखनऊAug 14, 2024 / 04:49 pm

Aman Pandey

CM Yogi Adityanath, Chief Minister Yogi Adityanath, Partition Horror Memorial Silent Walk, Partition Horror Tribute Day, Why is Partition Horror Memorial Day celebrated?, When is Partition Day celebrated?, Partition Horror Memorial Day, Prime Minister Modi, Chief Minister Yogi Adityanath Silent Walk
play icon image
CM Yogi Adityanath: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लखनऊ में अपने आवास पर तिरंगा फहराया। साथ ही, सीएम योगी ने तिरंगे संग सेल्फी भी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को X पर पोस्ट किया, लिखा- ‘हमारी एकता, अखंडता, संप्रभुता और आन-बान-शान का प्रतीक, हमारा तिरंगा। Har Ghar Tiranga फहराएंगे। जय हिंद!’

13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी देश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। साथ ही यूपी के आम जनमानस से भी अपील की कि सभी अपने घर पर देश की शान तिरंगा फहराएं।
यह भी पढ़ें

अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पदक, देखें- पूरी लिस्ट

‘देश को आज ही के दिन ढकेला गया था विभाजन की त्रासदी की ओर’

सीएम योगी ने एक पोस्ट में लिखा- ‘विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन साल 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था। ये मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था, इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े, विस्थापन का दंश झेलना पड़ा, यातनाएं सहनी पड़ीं। इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!’

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने तिरंगे के साथ ली सेल्फी, मुख्यमंत्री आवास पर फहराया झंडा

ट्रेंडिंग वीडियो