scriptJaipur Fire: 20-25 गाड़ियों में लगी भयंकर आग, कई लोगों की मौत, हाइवे पर मच गई अफरा-तफरी, बुरी तरह से झुलसे 100 से ज्यादा लोग, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

Jaipur Fire: 20-25 गाड़ियों में लगी भयंकर आग, कई लोगों की मौत, हाइवे पर मच गई अफरा-तफरी, बुरी तरह से झुलसे 100 से ज्यादा लोग, देखें तस्वीरें

Jaipur Bhankrota Fire: जयपुर में एक के बाद एक 20-25 गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। जिसमें 150 से ज्यादा लोगों के बुरी तरह से झुलसने की खबर सामने आई है।

जयपुरDec 20, 2024 / 08:44 am

Akshita Deora

Truck Blast In Jaipur
1/12
Truck Blast In Jaipur: जयपुर में एक के बाद एक 20-25 गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के बुरी तरह से झुलसने की खबर सामने आई है।
Truck Blast In Jaipur
2/12
Jaipur News: दरअसल जयपुर के भांकरोटा में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण 300 मीटर के दायरे में आए सभी वाहन जल गए।
Truck Blast In Jaipur
3/12
Massive Fire Outside Jaipur: 100 से ज्यादा लोगों के झुलसने के अलावा कई लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी।
Truck Blast In Jaipur
4/12
Ajmer Highway Truck Collision: धमाके के बाद से ही हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। भांकरोटा क्षेत्र के लोग दहशत में है।
Truck Blast In Jaipur
5/12
Chemical-Laden Truck Blast: सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और दमकलों की लाइन लग गई। मौके पर आग बुझाने के प्रयास जारी है।
Truck Blast In Jaipur
6/12
Fire At CNG Petrol Pump: बताया जा रहा है कि हाइवे के नीचे से एलपीजी गैस पाइपलाइन गुजर रही है, जिसको भी अधिकारियों ने बंद करवाया है।
Truck Blast In Jaipur
7/12
Truck Crash: लोगों को आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी। बताया जा रहा है कि इसके अलावा एक फैक्ट्री भी आग के हवाले हो गई।
Truck Blast In Jaipur
8/12
जयपुर के SMS हॉस्पिटल की इमरजेंसी में घायल लोगों को पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
Truck Blast In Jaipur
9/12
दमकल की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू नहीं कर पाई। उजाला होने तक भी आग थमी नहीं, गाड़ियों में से धुंआ ही धुंआ निकलता रहा।
Truck Blast In Jaipur
10/12
लोगों ने जान बचाने के लिए गाड़ियों से निकलकर भागने की कोशिश भी की लेकिन चारों तरफ आग होने से लगभग सभी लोग इसकी चपेट में आ गए।
Truck Blast In Jaipur
11/12
हादसे का मंजर देखकर हर कोई खौफ में है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।
Truck Blast In Jaipur
12/12
हादसे के बाद सारी गाड़ियां भी जलकर राख हो गई।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Jaipur Fire: 20-25 गाड़ियों में लगी भयंकर आग, कई लोगों की मौत, हाइवे पर मच गई अफरा-तफरी, बुरी तरह से झुलसे 100 से ज्यादा लोग, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.