scriptजयपुर में कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक, अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को किया अलर्ट, दी जरूरी सलाह | Jaipur Utkarsh Coaching Institute Accident Worrying Ashok Gehlot Alerted Rajasthan Government and Gave Necessary Advice | Patrika News
जयपुर

जयपुर में कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक, अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को किया अलर्ट, दी जरूरी सलाह

Ashok Gehlot Advice : जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा में अचानक 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान की भजनलाल सरकार को जहां अलर्ट किया वहीं एक बड़ी सलाह भी दी।

जयपुरDec 16, 2024 / 01:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Utkarsh Coaching Institute Accident Worrying Ashok Gehlot Alerted Rajasthan Government and Gave Necessary Advice
play icon image
Ashok Gehlot Advice : जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा में अचानक 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान की भजनलाल सरकार को जहां अलर्ट किया वहीं एक बड़ी सलाह भी दी। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर लिखा कि कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक है। इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के जल्द स्वास्थ्यलाभ की कामना करता हूं। कोचिंग संस्थानों में ऐसी दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं क्योंकि यहां क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जो उचित नहीं है।

सोच-समझकर बनाया था प्रतापनगर में कोचिंग हब

अशोक गहलोत ने कहा हमारी सरकार के समय कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की गईं थीं एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों के स्थान पर अच्छे वातावरण के लिए सोच-समझकर प्रतापनगर में कोचिंग हब बनाया गया था।
यह भी पढ़ें

Weather Update : अजमेर में वाहनों पर जमी बर्फ, राजस्थान में 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर का IMD अलर्ट

गाइडलाइंस को लागू करें

अशोक गहलोत ने आगे कहा यह वर्तमान राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि कोचिंग संस्थानों के उचित प्रबंधन के लिए बनाई गाइडलाइंस को लागू करें। अविलंब सुनिश्चित करे कि सारे कोचिंग संस्थान पिछली सरकार द्वारा बनाए गए कोचिंग हब में शिफ्ट किए जाएं।

जयपुर कोचिंग संस्थान हादसा, दम घुटाने से 10 छात्र-छात्राएं बेहोश

जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा के दौरान अचानक 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। घटना के बाद कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश हुए छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, कक्षा संचालित हो रही थी, तब अचानक छात्रों को एक अजीब सी गंध आई, जिसके बाद उनकी खांसी शुरू हो गई। यह कक्षा कोचिंग संस्थान की दूसरी मंजिल पर चल रही थी। पुलिस ने बताया कि दस जने बेहोश हुए थे। इनमें आठ छात्राएं और दो छात्र हैं। उधर निजी अस्पताल में भर्ती पांच छात्राओं को एसएमएस अस्पताल मेडिकल करवाने ले जाया गया। एंबुलेंस में बैठी छात्राओं का कहना था कि उन्हें गाड़ी में बैठने से परेशानी हो रही है। दो बच्चों को उनके परिजन अन्य निजी अस्पताल ले गए थे।
यह भी पढ़ें

PKC-ERCP पर अशोक गहलोत ने उठाए तीखे सवाल, पूछा-समझौते को क्यों रखा जा रहा है गुप्त

Hindi News / Jaipur / जयपुर में कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक, अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को किया अलर्ट, दी जरूरी सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो