scriptAUS vs IND 5th Test: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खिलाड़ी और कोच के बीच… | aus vs ind 5th test gautam gambhir reacts on team india dressing room atmosphare | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 5th Test: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खिलाड़ी और कोच के बीच…

AUS vs IND 5th Test: सिडनी में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने मीडिया से बात की और ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ी।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 01:54 pm

Vivek Kumar Singh

Gautam Gambhir
AUS vs IND 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में माहौल को लेकर आ रही रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में अनबन की खबरों ने काफी विवाद खड़ा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों की बड़ी हार के बाद गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त किया था और कहा था कि ‘बहुत हो गया है’, यह बात उन्होंने अपनी ड्रेसिंग रूम स्पीच में कही थी। इस तरह के माहौल को अच्छा नहीं बताया गया था।

हेड कोच ने गंभीर को किया खारिज

सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए इस तरह की रिपोर्ट को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “ये केवल रिपोर्ट है। यह सच नहीं है। मुझे नहीं लगता कि रिपोर्ट पर कोई जवाब देने की जरूरत है। जो कुछ कहा वह केवल ईमानदारी भरे कुछ शब्द थे, मैं आपको यही कह सकता हूं। ईमानदारी बहुत जरूरी है। अगर आप बड़ी चीजों को हासिल करना चाहते हैं तो ईमानदारी बहुत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने आगे कहा, “पहले टीम आती है। क्योंकि यह टीम गेम है और हर कोई यह समझता है। एक खिलाड़ी और कोच के बीच में बातचीत को उनके बीच तक ही सीमित रहना चाहिए। ऐसे ही ड्रेसिंग रूम में कोई बातचीत होती है तो उसको ड्रेसिंग रूम में ही रहने देना चाहिए।”
बता दें कि बुधवार को द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार गंभीर ने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने अपने स्वाभाविक खेल के नाम मनमाफिक शॉट्स खेले और हालातों पर कोई ध्यान नहीं दिया। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि मैंने आपको पिछले छह महीनों में आपके हिसाब से खेलने की पूरी छूट दी, लेकिन अब यह उनको तय करना होगा कि खेल के लंबे फॉर्मेट में कैसे खेलना है।

पुजारा की वापसी चाहते थे गंभीर!

रिपोर्ट में यह तक दावा किया गया कि अगर कोई खिलाड़ी खेल से पहले गंभीर की रणनीति के अनुसार काम नहीं करना चाहता है तो उसको ‘धन्यवाद’ कह दिया जाएगा। इसके अलावा गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को फिर से टीम में शामिल करने की भी इच्छा जताई थी। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है ये आने वाले टीम के प्रदर्शन के बाद पता चल ही जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम इस दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम सिडनी में 3 जनवरी से 5वां और आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी और अगर यह मैच जीत जाती है तो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पंहुचने की संभावनाएं बनी रहेंगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 5th Test: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खिलाड़ी और कोच के बीच…

ट्रेंडिंग वीडियो