इसी दौरान करीब आठ बजे एक बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसकी कार के शीशे को तोड़कर कार में पीछे रखे बैग को चोरी कर ले गए। बैग में करीब 50 हजार रुपए की नकदी व मेडिकल यूनिवर्सिटी के कागजात थे। इसके करीब 15 मिनट बाद दोबारा से बाइक सवार बदमाश आए और दूसरी कार के शीशे तोड़ कर उसमें रखा हुआ बैग भी चोरी कर ले गए।
दूसरी कार में रखे बैग में 40 से 50 हजार रुपए की नकदी व अन्य सामान रखा हुआ था। कारों के शीशे तोड़कर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।