हॉट ऑन वेब

मीठे काढ़े से दूर होगा बुखार, नहीं होंगी छोटी-मोटी बीमारियां भी, जानिए कैसे बनाएं

काढ़ा पीते समय कुछ सावधानियां भी ध्यान रखनी चाहिए, यथा उस दिन ठंडा पानी न पिएं। इसके साथ ही हवा से भी बचना चाहिए और जहां तक हो सकें गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन ज्यादा करना चाहिए।

Feb 08, 2021 / 05:45 pm

सुनील शर्मा

बदलते मौसम में स्वास्थ्य का उतार-चढ़ाव एक सामान्य प्रक्रिया है। कभी बुखार तो कभी जुकाम। इन सब में बुखार का आना एक सामान्य बात है। बदलते मौसम में बच्चों से बुजुर्ग तक जुकाम, बुखार की चपेट में आ जाते हैं। मलेरिया, वायरल फीवर, डेंगू के लिए यूनानी चिकित्सा पद्धति में तैयार तिरियाकी बुखार काढ़ा कारगर है।
खत्म हो सकती है LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी, चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

फरवरी में यहां हुई हर सेकंड करीब 2.5 करोड़ रुपए की कमाई, जानिए पूरा मामला

ऐसे बनाएं
आलू बुखारा 5 दाने, कासनी के बीज तीन ग्राम, कद्दू के बीज तीन ग्राम, बेहदाने का लुआब तीन ग्राम लेकर जोशांदा बना लें। उसमें अर्क गाउज़बान 72 ग्राम, अर्क गुलाब 72 ग्राम, शर्बत नीलोफर 24 ग्राम, शर्बत ख़ाकसी 5 ग्राम मिलाकर बना लें। सुबह-शाम लेने से फायदा मिलता है।
कैसे कराएं
ये काढ़ा गर्भवती महिलाओं को नहीं दे सकते हैं। इसके अलावा बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को दे सकते हैं। इसे दिन भर में दो बार दे सकते हैं। बुखार उतरने के बाद भी देना चाहिए। बुखार के बाद कमजोरी दूर होती है। ये जुकाम में भी कारगर है।
सावधानियां
काढ़ा पीते समय कुछ सावधानियां भी ध्यान रखनी चाहिए, यथा उस दिन ठंडा पानी न पिएं। इसके साथ ही हवा से भी बचना चाहिए और जहां तक हो सकें गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। ज्यादा काढ़ा भी नहीं पीना चाहिए अन्यथा शरीर में गर्मी का प्रकोप हो सकता है।

Hindi News / Hot On Web / मीठे काढ़े से दूर होगा बुखार, नहीं होंगी छोटी-मोटी बीमारियां भी, जानिए कैसे बनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.