हवा में उड़ रहे ‘एलियन’ को देख घबराए लोग, लेकिन जमीन पर गिरा तो कुछ और निकला
10 हजार रुपये की थी शर्त
दरअसल, मामला यूपी (up news in hindia) के शामली का है। जिले के थाना भवन क्षेत्र के गांव तितारसी के रहने वाले गौरव शर्मा व चंद्रपाल सैनी ने कृष्णा नदी पुल के पास मौजूद एक मिट्टी के टीले पर अपने-अपने ट्रैक्टर को चढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये की शर्त लगाई थी। इसके बाद दोनों शर्त जीतने के लिए ट्रैक्टर (tractor accident) को टीले पर चढ़ाने लगे।
कहां से आया है ‘सेक्युलर’ शब्द? जाने कैसे मिली भारत के संविधान में जगह
गंवा दी अपनी जिंदगी
इसी दौरान गौरव का ट्रैक्टर अनियत्रित होकर पीछे चला गया। ट्रैक्टर को पीछे आते देख वहां मौजूद लोग हंसने लगे। लोगों को अपने उपर हंसता देख गौरव फिर से ट्रैक्टर को मिट्टी के ऊंचे टीले पर चढ़ाने लगा। लेकिन इस बार उसका ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया और चंद रूपयों के चक्कर में वे अपनी जान गंवा बैठा।