हम आपको दुनिया के सबसे लम्बे बॉडीबिल्डर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी डाइट इतनी है कि चार नॉर्मल इंसानों का पेट भर दे।
यह भी पढ़ें – समुद्र की गहराइयों में पहली बार दिखा अजीब जीव, अबतक किसी ने नहीं देखा
दुनिया के सबसे लंबे बॉडीबिल्डर यानी जिसकी हाईट सबसे ज्यादा हो उनका नाम है ओलिवर रिक्टर। ओलिवर की हाईट 7 फीट 2 इंच है। ओलिवर रिक्टर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।
ओलिवर का वजन 150 किलो है। सोशल मीडिया पर ओलिवर के जबरदस्त फॉलोवर्स भी हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 5 लाख से भी ज्यादा फोलोर्वस जो इनकी बॉडी के दीवाने हैं।
ओलिवर अपनी अच्छी बॉडी के साथ-साथ एक और हुनर भी रखते हैं। ओलिवर एक अच्छे एक्टर भी हैं। हॉलीवुड की फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।
ओलिवर ने द किंग्स मैन, ब्लैक विडो, और इंडियाना जोन्स 5 जैसे कई मशहूर हॉलीवुड फिल्म में अपनी एक्टिंग के लोगों का दिल जीता है।
दुनिया के सबसे लंबे बॉडीबिल्डर ओलिवर रिक्टर की हाइट के बारे में जानकर आप जितना चौंके होंगे उससे ज्यादा आप उनकी डायट के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे।
डच बॉडीबिल्डर ओलिवर रिक्टर्स की खुराक इतनी है कि उसमें 3-4 आदमियों का पेट आसानी से भर जाए। हाल में हुए एक इंटरव्यू में ओलिवर ने बताया वे अपने खाने में 6 से 7 हजार कैलोरी लेते हैं।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: ब्लैक डॉट्स के पीछे छिपा है एक मशहूर हस्ती का चेहरा, आपको दिखा