दरअसल बाजारों में इन दिनों ऐसे तकिए मिल रहे हैं जिसके बदले आप एक आईफोन 13 भी खरीद सकते हैं। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने महंगे तकिए पर सिर रखकर सोना कितना मुश्किल है।
दुनिया का सबसे महंगा तकिया
दुनिया का सबसे महंगा तकिया नीदरलैंड में बना है। इस तकिए को खास तौर पर एक फिजियोथैरेपिस्ट ने सेहत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यही वजह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें – सामने आया दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का चेहरा, खोज के लिए लंदन के सर्जन ने खास तकनीक का किया इस्तेमाल
15 साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ तकिया
इस तकिए को तैयार करने में एक दो नहीं बल्कि पूरे पंद्रह साल की मेहनत लगी है। दरअसल इसके पीछे काफी रिसर्च की गई है।
45 लाख रुपए एक तकिए की कीमत
इसके फीचर्स जानने से पहले जान लीजिये इसकी कीमत। इस एक तकिए कि कीमत है 57 हजार डॉलर है यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 45 लाख रुपए।
दुनिया का सबसे महंगा तकिया
दुनिया का सबसे महंगा तकिया नीदरलैंड में बना है। इस तकिए को खास तौर पर एक फिजियोथैरेपिस्ट ने सेहत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यही वजह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें – सामने आया दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का चेहरा, खोज के लिए लंदन के सर्जन ने खास तकनीक का किया इस्तेमाल
15 साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ तकिया
इस तकिए को तैयार करने में एक दो नहीं बल्कि पूरे पंद्रह साल की मेहनत लगी है। दरअसल इसके पीछे काफी रिसर्च की गई है।
45 लाख रुपए एक तकिए की कीमत
इसके फीचर्स जानने से पहले जान लीजिये इसकी कीमत। इस एक तकिए कि कीमत है 57 हजार डॉलर है यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 45 लाख रुपए।
इस वजह से इतना महंगा है तकिया
इस तकिये में नीलम, सोना और हीरा जड़ा हुआ है। यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है और यकी कारण है इसके चोरी होने का भी डर बना रहता है।
ये भी है खासियत
-इस तकिए के अंदर जो रुई भरी गई है वो रोबोटिक मिलिंग मशीन की है।
– इस तकिए की जिप में चार हीरे जड़े हैं। इसके साथ ही एक नीलम लगा हुआ है।
– तकिया यूं ही नहीं मिलेगा। इसे एक ब्रांडेड बॉक्स के अंदर रखा गया है।
– इसे बनाने वाले का दावा है कि जिन लोगों को अनिंद्रा की शिकायत है, उन्हें इस तकिये पर चैन की नींद आएगी।
यह भी पढ़ें – भारत में मौजूद है दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बना डाकघर, जानिए क्यों यहां आते हैं हजारों लोग
इस तकिये में नीलम, सोना और हीरा जड़ा हुआ है। यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है और यकी कारण है इसके चोरी होने का भी डर बना रहता है।
ये भी है खासियत
-इस तकिए के अंदर जो रुई भरी गई है वो रोबोटिक मिलिंग मशीन की है।
– इस तकिए की जिप में चार हीरे जड़े हैं। इसके साथ ही एक नीलम लगा हुआ है।
– तकिया यूं ही नहीं मिलेगा। इसे एक ब्रांडेड बॉक्स के अंदर रखा गया है।
– इसे बनाने वाले का दावा है कि जिन लोगों को अनिंद्रा की शिकायत है, उन्हें इस तकिये पर चैन की नींद आएगी।
यह भी पढ़ें – भारत में मौजूद है दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बना डाकघर, जानिए क्यों यहां आते हैं हजारों लोग