हॉट ऑन वेब

तीन तेंदुओं पर भारी पड़ा दुनिया का सबसे निडर जानवर, देखें वायरल वीडियो

1 Honey Badger Vs. 3 Leopards: 3 तेंदुओं का सामना अगर किसी जानवर से हो तो उस जानवर का बचना मुश्किल हो जाता है। पर दुनिया में एक ऐसा भी जानवर है जो तीन तेंदुओं से अकेले भिड़ सकता है और भी बिना डरे।

May 05, 2023 / 01:46 pm

Tanay Mishra

1 Honey Badger Vs. 3 Leopards

जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं। ऐसे में यह बात तो स्वाभाविक है कि इतने सारे जानवरों के एक साथ जंगल में रहने से उनके बीच लड़ाई भी होती होगी। और ऐसा होता भी है। अक्सर ही जंगली जानवरों के बीच लड़ाई होती रहती है। पर अगर तीन जानवरों की लड़ाई एक जानवर से हो, तो एक जानवर का जीतना लगभग नामुमकिन होता है। और तीन जानवर जब तेंदुए (Leopards) हो, तो उनसे जीतना और भी मुश्किल हो जाता है। पर दुनिया में एक ऐसा जानवर भी है जो साइज़ में ज़्यादा बड़ा नहीं है, पर फिर भी अकेले 3 तेंदुओं से भिड़ सकता है। यह जानवर दुनिया का सबसे निडर जानवर बिज्जू है, जिसे हनी बैजर (Honey Badger) भी कहते हैं। हाल ही में इनकी लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।


3 तेंदुओं ने किया 1 बिज्जू पर हमला

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, पर इसे एक बार फिर शेयर किया गया है। इस वीडियो में पानी के पास तीन तेंदुए शिकार के लिए एक अकेले बिज्जू पर हमला कर देते हैं।

बिज्जू ने सिखाया सबक

तीनों तेंदुओं के हमला करने पर बिज्जू भी उनसे भिड़ जाता है। एक अकेला बिज्जू तीनों तेंदुओं से लड़ पड़ता है। बिज्जू न सिर्फ अपनी जान बचाने में कामयाब होता है, बल्कि वो तीनों तेंदुओं को खदेड़ते हुए उन्हें सबक भी सिखा देता है।

https://twitter.com/Figensport/status/1653831645504348160?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

बाइक सवार लुटेरों को लूटपाट की कोशिश पड़ी भारी, कार के मालिक ने मारी गोली, देखें वीडियो



वीडियो हुआ वायरल

तीन तेंदुओं के एक अकेले बिज्जू पर हमला करने और फिर बिज्जू के उन तीनों तेंदुओं को सबक सिखाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसके ट्वीट को एक दिन में ही 30 लाख लोग देख चुके हैं और वीडियो को अब तक 13 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 45,300+ लाइक्स, 7,371 रीट्वीट्स, 949 कोट ट्वीट्स और 1,155 रिप्लाईस आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 1,959 लोग बुकमार्क भी कर चुके हैं। इस पर लाइक्स, रीट्वीट्स, कोट ट्वीट्स, रिप्लाईस और बुकमार्क्स और भी बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें

ट्रांसफॉर्मर को छूते ही हुआ ब्लास्ट और शख्स के कपड़ों में लगी आग, फिर भी बची जान, देखें वीडियो



Hindi News / Hot On Web / तीन तेंदुओं पर भारी पड़ा दुनिया का सबसे निडर जानवर, देखें वायरल वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.