सूर्य की सतह पर नजर आया मधुमक्खी का छत्ता, वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा सूत्रों के अनुसार सुरंग की खोज अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने पिछले साल अगस्त में ही कर ली थी। चूंकि इसकी जांच अभी तक जारी है और नक्शा तैयार किया जा रहा है इसलिए इसकी सूचना 6 महीने बाद सार्वजनिक की गई है। ह सुरंग अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन डिएगो और मेक्सिको के तिजुआना शहर को जोड़ती है। अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा के अधिकारियों के मुताबिक इस सुरंग के जरिए ही स्मगलर ड्रग्स की स्मगलिंग करते थे।
माना जा रहा है कि इस सुरंग का निर्माण कुख्यात ड्रग्स स्मगलर जोआक्विन एल चापो गुजमैन ने बनवाया था। वह इस समय अमेरिका की जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। यह सुरंग काफी हाइटेक भी है। इसके अंदर रेलवे ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम, हवा आने-जाने का सिस्टम और हाई वोल्टेज बिजली के तार मिले हैं। हालांकि ये सुरंग कब बनवाया गया और इसे बनने में कितना समय लगा, इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है।