scriptसाइन लैंग्वेज में फोन पर बात कर रही थी महिला, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो | woman using sign language on video call goes viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

साइन लैंग्वेज में फोन पर बात कर रही थी महिला, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो

साइन लैंगवेज में वीडियो कॉल पर बात कर रही थी महिला ( woman using sign language)
वायरल हुआ दिल को छूने वाला वीडियो
अब तक लगभग 1.7 लाख लोगों ने देखा

Aug 01, 2019 / 07:28 pm

Shivani Singh

video

नई दिल्ली। हर किसी के पास आज स्मार्टफोन और इंटरनेट है। जिसमें ऑडियों कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉल ( viral VIDEO ) इंटरनेट सभी सुविधाएं मौजूद हैं। ज्यादातर ये देखा गया है कि कि इन सेवाओं का इस्तेमाल टीनेजर करते हैं।

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ना बोल पाने वाली महिला का ऐसा वीडियो वायरल( woman using sign language ) हो रहा है जिसमें वह रेलवे स्टेशन पर वीडियो कॉलिंग के जरीए सांकेतिक भाषा में अपने परिजनों से बात कर रही है।

यह भी पढ़ें

डिलीवरी के दौरान महिला के पेटे से निकली ऐसी चीज, देखकर डॉक्टरों के छूटे पसीने

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला खड़ी दिखाई दे रही। उसके मोबाइल पर एक फोन आता है। वह उसे पिक करती और मोबाइल को अपने सामने लाकर इशारों में अपने घर वालों से कुछ बात करती है।

दिल को छू लेने वाले इस वीडियों को काफी पसंद किया जा रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे अभी तक लगभग 1.7 लाख लोग देख चुके हैं।

एक यूजर्स ने वीडियो ( viral video) को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने हमेशा सोचा कि वीडियो कॉलिंग ऐप युवाओं के लिए है। लेकिन आज मैंने यह वीडियो देखा, जो दिल को छू लेने वाला है।

View this post on Instagram

Bliss!

A post shared by Naveen Kukreja (@thenaveenkukreja) on

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ एक दिन ऐसा ही कुछ मैंने बस स्टैंड पर देखा था। मुझे बहुत अच्छा लगा। बोल नहीं सकने वाले ये लोग कम से कम वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने परिवार और दोस्तों से बात कर सकते हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ यह मुझे बहुत खुश करता है। यह वीडियो कॉल का सर्वश्रेष्ठ उपयोग है।

Hindi News / Hot On Web / साइन लैंग्वेज में फोन पर बात कर रही थी महिला, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो