हॉट ऑन वेब

शख्स का पिज़्ज़ा उड़ा हवा में और फिर गिरा नीचे, सड़क से उठाकर खाया

एक शख्स पिज़्ज़ा लेकर रेस्टोरेंट से बाहर आ रहा होता है। तभी उसका पिज़्ज़ा हवा में उड़ जाता है। कैसे? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:29 pm

Tanay Mishra

Wind drops a man’s pizza

हवा (Wind) में बहुत शक्ति होती है। तेज़ हवा में काफी चीज़ें तो उड़ भी जाती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही हमें कई मज़ेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनमें हवा के असर के आगे दूसरी चीज़ें हवा में तिनके की तरह उड़ती दिखाई देती हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। क्या आपने हवा में खाने की चीज़ें उड़ती देखी हैं? पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या ऐसा हो सकता है? जवाब है….हाँ। एक शख्स के पिज़्ज़ा (Pizza) के साथ ऐसा ही हुआ।

शख्स का पिज़्ज़ा उड़ा हवा में

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में एक शख्स हाथ में पिज़्ज़ा लेकर रेस्टोरेंट से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। वह दरवाजा खोलकर बाहर निकलता है पर तभी तेज़ हवा की वजह से उसके हाथ से पिज़्ज़ा हवा में उड़कर नीचे गिर जाता है और बॉक्स से निकलकर सड़क पर गिर जाता है।

सड़क से उठाकर खाने को हुआ मजबूर

अपने पिज़्ज़ा को हवा में उड़कर सड़क पर गिरता देखकर शख्स हैरान होने के साथ ही गुस्सा भी हो जाता है। पर फिर भी वह सड़क से अपना पूरा पिज़्ज़ा उठाता है, उसे बॉक्स में रखता है और खा लेता है।



यह भी पढ़ें

भीड़भाड़ वाली सड़क पर शख्स ने चलाई तेज़ स्पीड में साइकिल, मिला न भूलने वाला सबक

Hindi News / Hot On Web / शख्स का पिज़्ज़ा उड़ा हवा में और फिर गिरा नीचे, सड़क से उठाकर खाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.