यह अनोखा मामला यूपी के मऊ जिले के थाना कोपागंज के अंतर्गत बसारथपुर ग्रामसभा का है। यहां पर रामप्रवेश नाम का व्यक्ति एक महीने से गांव में स्थित 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है। इसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस भी उसका वीडियो बनाकर ले गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रामप्रवेश अभी भी ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जबसे कोई समझाने या फिर से उतारने की कोशिश करता है, तो वह पेड़ पर रखे ईट पत्थरों से हमला कर देता है। ऐसे कोई भी उसके पास नहीं जाता है।
आप सोच रहे होंगे कि वह इतने दिनों से क्या खा रहा है। इसके लिए घरवालों ने व्यवस्था कर रखी है। परिवार के लोग उसे भोजन और पानी देते है। इन सामान को रस्सी लटकाने पर बांध देते है। रस्सी को खिंचकर खाने-पीने के सामान को ले लेता है। गांव के लोगों का कहना है कि यह देर रात्रि में उतर कर अपने अन्य क्रियाकलाप कर फिर से पेड़ पर चढ़ जाता है।
असली बाहुबली! कभी सोफा-बेंच, कभी ट्रैक्टर के टायरों से करता है कसरत
रामप्रवेश के पेड़ पर रहने के कारण गांववालों को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि ताड़ पर रहने की वजह से लोगों की निजता पर प्रभाव पड़ रहा है। ताड़ का पेड़ गांव के बीचों बीच है और उतनी ऊंचाई से सभी के घरों के आंगन में दिखाई पड़ता है। इसको लेकर गांव की कई महिलाओं ने भी पुलिस में शिकायत की है।
खर्राटे लेने वालों के लिए खुशखबरी! महीने का 60 हजार दे रही है सरकार
रामप्रवेश के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है। कई बार मारपीट भी करती है। बहू की इन हरकतों से नाराज होकर उनका बेटा लगभग एक महीने से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है।