इस खतरनाक वायरस का डर लोगों में इस कद्र घर कर चुका है कि लिथुआनिया के एक शख्स ने कोरोना वायरस होने के शक में अपनी पत्नी ही को बाथरूम में बंद कर दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक लिथुआनिया के इस शख्स की पत्नी हाल ही मे एक चीनी महिला से मिली थी, जो इटली ( Itlay ) से आई थी।
नकली बंदर को असली समझ बैठे लंगूर, मनाने लगे उसकी ‘मौत’ का शोक… देखें Viral Video
महिला एहतियात ने तौर पर तुरंत पुलिस ( Police ) को फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस मदद के लिए राजधानी Vilnius में स्थित उनके अपार्टमेंट पहुंची। शख्स ने उन्हें बताया कि उसने फोन पर डॉक्टर्स ( Doctors ) से सलाह लेने के बाद ही पत्नी को बाथरूम में बंद करने का फैसला किया था।
हालांकि शख्स को गिरफ्तार नहीं किया गया, क्योंकि उसकी पत्नी ने उस पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगाया। महिला ने अपना चैकअप भी करवाया, जिसका रिजल्ट नेगेटिव आया। अभी तक लुथिआनिया में इस जानलेवा बीमारी का एक ही मामला सामने आया है।
बोर्ड परीक्षा से बचने के लिए स्टूडेंट ने अपने ही भाई का किया किडनैप
इस वायरस से संक्रमित प्रति एक हजार व्यक्तियों में से नौ व्यक्तियों की मौत होने की आशंका है। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार कर चुकी है। अब तक यह वायरस 86,986 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।